Advertisement

EXCLUSIVE: अब ताजमहल को छू नहीं पाएंगे पर्यटक, ASI ने की ये खास तैयारी

एक तरफ जहां ताज महल को लेकर सियासी पारा गर्म है, वहीं बेपनाह मौहब्बत की अनमोल निशानी ताजमहल को अब पर्यटक छूकर नहीं देख पाएंगे. ताजमहल की देखरेख करने वाले विभाग एएसआई ने अब पर्यटकों को ताज से दूर रखने तरीका निकाल लिया है. ये सारी कवायद ताजमहल की संगमरमरी इमारत को प्रदूषण और गंदगी से बचाने के लिए की जा रही है.

ताजमहल के अंदर स्टील बैरियर लगाने का काम चल रहा है ताजमहल के अंदर स्टील बैरियर लगाने का काम चल रहा है
परवेज़ सागर
  • आगरा,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

एक तरफ जहां ताज महल को लेकर सियासी पारा गर्म है, वहीं बेपनाह मौहब्बत की अनमोल निशानी ताजमहल को अब पर्यटक छूकर नहीं देख पाएंगे. ताजमहल की देखरेख करने वाले विभाग एएसआई ने अब पर्यटकों को ताज से दूर रखने तरीका निकाल लिया है. ये सारी कवायद ताजमहल की संगमरमरी इमारत को प्रदूषण और गंदगी से बचाने के लिए की जा रही है. पढ़िए आजतक की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

Advertisement

ताज में स्टील बैरियर

हो सकता है जब अगली बार आप शाहजहां और मुमताज के अमर प्रेम की निशानी ताजमहल को देखने जाएं तो, उसके चारों तरफ आपको स्टील के ये बैरियर लगे हुए दिखाई दें. ताज का संरक्षण करने वाले विभाग एएसआई ने ये सारी कवायद ताज की दिवारों को प्रदूषण से बचाने के लिए शुरू की है.

हाथ से छूते हैं पर्यटक

दरअसल मकराना के संगमरमर से बनी इस बेहतरीन इमारत के लिए प्रदूषण किसी दुश्मन से कम नहीं है. जो इसकी खूबसूरती के लिए सबसे बड़ा खतरा है. एएसआई के अधिकारी डॉ. भुवेश विक्रम बताते हैं कि ताज की चमक को बरकरार रखने के लिए तय वक्त पर मड थैरपी की जाती है. लेकिन ताज की इमारत को दूसरा खतरा लोगों के छूने से है. अक्सर लोग इसे हाथों से छूकर देखते हैं.

Advertisement

एक मीटर की दूरी पर रहेंगे पर्यटक

अब इस परेशानी से निपटने के लिए एएसआई ने यह योजना बनाई है. स्टील बैरियर ताज की दिवारों से करीब एक मीटर की दूरी पर लगाए जा रहे हैं. ताकि कोई भी ताज महल की दिवारों को न छू सके. भारी संख्या में ताजमहल आने वाले पर्यटक भी जाने-अनजाने में ताज के गंदा होने का एक कारण बन जाते हैं.

पर्यटकों का बढ़ता दबाव भी परेशानी

एएसआई के लिए ताजमहल की चमक और सफेदी को बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि ताज के जिस्म पर एसपीएम की मात्रा तेजी के साथ बढ़ जाती है. जिसकी वजह से उस पर पीलापन आने लगता है. यही वजह है कि ताज महल और पर्यटकों के बीच फासला बनाने का फैसला किया गया है. एएसआई ने ताजमहल पर बढ़ते पर्यटकों के दबाव पर भी चिंता जाहिर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement