Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड केस: CBI की बड़ी कामयाबी, डील के बिचौलिए मिशेल को भारत लाई

मिशेल दुबई की जेल में बंद था, जिसे भारत लाया जा रहा है. लंबे समय से मिशेल के प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही थी. मिशेल को दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

क्रिश्चियन मिशेल (फोटो-आजतक आर्काइव) क्रिश्चियन मिशेल (फोटो-आजतक आर्काइव)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

वीवीआईपी चॉपर अगस्ता वेस्टलैंड डील की जांच कर रही सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को बड़ी कामयाबी मिली है. लंबी कोशिशों के बाद आखिरकार इस डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया जा चुका है.

दुबई जेल में बंद मिशेल प्रत्यर्पण के तहत मंगलवार रात को भारत पहुंचा. दिल्ली लाए जाने के बाद उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. दिल्ली उतरते ही सीबीआई ने मिशेल को अपनी कस्टडी में ले लिया गया. मिशेल का मेडिकल परीक्षण भी किया गया है.

Advertisement

कुछ अन्य मामलों में दुबई की जेल में बंद मिशेल के भारत प्रत्यर्पण पर सुनवाई करते हुए पिछले महीने ही दुबई की अदालत ने निचली अदालत का फैसला बरकरार रखते हुए ये माना था कि मिशेल का भारत प्रत्यर्पण किया जा सकता है. कोर्ट ने मिशेल के वकीलों की गुहार खारिज करते हुए ये आदेश दिया था. जिसके बाद अब उसे भारत लाया जा रहा है, जहां उससे चॉपर डील के संबंध में पूछताछ की जाएगी.

भारत के लिहाज से देखा जाए तो यह एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व पर सवाल उठते रहे हैं. खासतौर पर कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप पर आरोप लगते रहे हैं. हालांकि, क्रिश्चियन मिशेल हर फोरम पर चॉपर डील में कांग्रेस नेतृत्व के शामिल होने की बात खारिज करता रहा है.

Advertisement

पिछले दिनों इंडिया टुडे ने दुबई की जेल से ही क्रिश्चियन मिशेल का इंटरव्यू किया था. जिसमें उसने अपने पिछले बयान पर कायम रहते हुए कहा था कि इस डील में यूपीए सरकार की लीडरशिप शामिल नहीं थी. मिशेल ने ये भी बताया था कि उसे एक डील साइन करने के लिए कहा गया था जिसमें कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बातें थीं,  लेकिन उसने इस डील को ठुकरा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement