Advertisement

तिहाड़ में बंद रतुल पुरी से पूछताछ करेगी ईडी, कोर्ट से मिली इजाजत

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को रतुल पुरी से पूछताछ की इजाजत दे दी है. रतुल पुरी तिहाड़ जेल में बंद हैं. कोर्ट में ईडी ने कहा कि इस मामले में एक गवाह को खतरा है जो प्रभावित हो सकता है.

ईडी रतुल पुरी से कर सकती है पूछताछ (फाइल फोटो-ANI) ईडी रतुल पुरी से कर सकती है पूछताछ (फाइल फोटो-ANI)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

  • रतुल पुरी से पूछताछ के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से ED को मिली इजाजत
  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी 3 दिन तक करेगी पूछताछ

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को रतुल पुरी से पूछताछ की इजाजत दे दी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी से अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में तीन दिनों तक पूछताछ की जाएगी. फिलहाल रतुल पुरी तिहाड़ जेल में बंद हैं. कोर्ट में ईडी ने कहा कि इस मामले में एक गवाह को खतरा है जो प्रभावित हो सकता है.

Advertisement

इससे पहले  ईडी ने गुरुवार को उद्योगपति रतुल पुरी के खिलाफ मोजरबियर धोखाधड़ी मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश संजय गर्ग के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया था जिसमें ने व्यवसायी रतुल पुरी और मोजर बेयर फर्म का नाम है.

मामले में भारी भरकम कागजी कार्रवाई का संज्ञान लेने के बाद न्यायाधीश ने 25 नवंबर को दस्तावेजों की जांच के लिए तारीख दी थी. सुनवाई के दौरान अदालत ने पुरी की न्यायिक हिरासत को भी सुनवाई की अगली तारीख तक बढ़ा दी थी.

रतुल पुरी ने अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर कर दस्तावेजों को जेल में ले जाने और अदालत में पेश किए जाने पर उन्हें साथ लाने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट ने इसकी स्वीकृति दे दी थी.

क्या है मामला?

Advertisement

ईडी का मामला सीबीआई द्वारा दर्ज 17 अगस्त की एफआईआर के बाद सामने आया है. रतुल पुरी, उनके पिता दीपक पुरी, मां नीता पुरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहन और अन्य के खिलाफ सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने 354 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement