Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड: गौतम खेतान ने कबूली बिचौलियों से पैसे लेने की बात

गुरुवार को सीबीआई ने गौतन खेतान और पूर्व वाइस एयर मार्शल एनवी त्यागी से घंटों तक पूछताछ की थी. इसके बाद सीबीआई ने कहा कि खेतान ने पैसे लेने की बात कबूली है हालांकि गौतम ने इसे सौदे के लिए ली गई रिश्वत मानने से इनकार कर दिया है.

10 घंटे चली गौतम खेतान से पूछताछ 10 घंटे चली गौतम खेतान से पूछताछ
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

सीबीआई ने दावा किया है कि एरोमैट्रिक्स के पूर्व बोर्ड मेंबर गौतम खेतान ने अगस्ता वेस्टलेंड सौदे के बिचौलियों गुइडो हैश्के और कार्लो गेरोसा से पैसे लेने की बात कबूल ली है.

गुरुवार को सीबीआई ने गौतन खेतान और पूर्व वाइस एयर मार्शल एनवी त्यागी से घंटों तक पूछताछ की थी. इसके बाद सीबीआई ने कहा कि खेतान ने पैसे लेने की बात कबूली है हालांकि गौतम ने इसे सौदे के लिए ली गई रिश्वत मानने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

सीबीआई ने गौतम खेतान से 10 घंटे पूछताछ की थी वहीं एनवी त्यागी 4 घंटे में अपना बयान दर्ज करवाकर चले गए थे. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अब एसपी त्यागी के भाई संदीप, संजीव, राजीव से आज पूछताछ कर दी गई थी. खेतान एरोमैट्रिक्स कंपनी के पूर्व बोर्ड सदस्य थे. सीबीआई की एफआईआर में खेतान को भी चॉपर डील मामले के आरोपियों में शामिल किया गया है. एरोमैट्रिक्स कंपनी के जरिए ही रिश्वत का पैसा आरोपियों तक पहुंचाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement