Advertisement

AIADMK ने पत्रकारों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेता को निकाला

ट्वीट पर विवाद के बाद प्रभाकरण को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट करते हुए एक दूसरा ट्वीट किया और अपने आपत्तिजनक ट्वीट को निजी करार दिया. हरि ने अपने ट्वीट के लिए माफी भी मांगी.

हरि प्रभाकरण हरि प्रभाकरण
जावेद अख़्तर
  • चेन्नई,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले अपने आईटी सेल मेंबर को बर्खास्त कर दिया है. पार्टी ने बाकायदा इसकी प्रेस रिलीज जारी की है. आईटी विंग के सदस्य हरि प्रभाकरण ने पत्रकारों के खिलाफ टिप्पणी करते हुए उन्हें 'गली का कुत्ता' करार दिया था.

इसलिए की टिप्पणी

हाल ही में तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कॉपर प्लांट का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलियां बरसाई थीं, जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई थी और कई जख्मी हुए थे. जख्मी लोगों से मिलने उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम अस्पताल पहुंचे थे. यहां पत्रकारों भी पहुंचे हुए थे.

Advertisement

इस घटना का हवाला देते हुए हरी प्रभाकरण ने आज (28 मई) सुबह एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अस्पताल के अंदर डीसीएम (डिप्टी चीफ मिनिस्टर) के दौरे के वक्त पत्रकारों को शूटिंग करने की इजाजत नहीं है. गली के कुत्ते जो बिस्कुट के लिए चिल्लाते हैं, उन्हें गेट पर बांधना ही ठीक है, उन्हें अंदर नहीं आने देना चाहिए.'

प्रभाकरण के इस ट्वीट पर विवाद के बाद प्रभाकरण को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट करते हुए एक दूसरा ट्वीट किया और अपने आपत्तिजनक ट्वीट को निजी करार दिया. हरि ने अपने ट्वीट के लिए माफी भी मांगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement