Advertisement

बुर्का बैन की मांग पर ओवैसी का जवाब, घूंघट पर बैन कब करोगे

बुर्का बैन पर ओवैसी ने कहा कि उन्हें पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ना चाहिए. उन्हें पता होना चाहिए कि यह हर किसी का मौलिक अधिकार है. सामना में जो लिखा गया है वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. यह पेड न्यूज का एक नया उदाहरण है.

असदुद्दीन ओवैसी बोले- घूंघट पर बैन कब लगाओगे (फाइल-पीटीआई) असदुद्दीन ओवैसी बोले- घूंघट पर बैन कब लगाओगे (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

देश में बुर्के पर बैन की शिवसेना की मांग पर राजनीति तेज हो गई है. शिवेसना की सहयोगी पार्टी बीजेपी ने भी बुर्के पर बैन की मांग का विरोध किया है तो AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि घूंघट पर प्रतिबंध कब लगाओगे.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शिवसेना का सामना हमेशा से पोपट मास्टर रहा है. वह पहले लिखता था कि नरेंद्र मोदी को हराने के लिए अलग से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उनकी पार्टी अब साथ चुनाव लड़ रही है.

Advertisement

बुर्का बैन पर ओवैसी ने कहा कि उन्हें पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ना चाहिए. उन्हें पता होना चाहिए कि यह हर किसी का मौलिक अधिकार है. सामना में जो लिखा गया है वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. यह पेड न्यूज का एक नया उदाहरण है.

ओवैसी ने घूंघट का जिक्र करते हुए कहा कि वे घूंघट हटाने के बारे में क्या कहेंगे. अगर सुरक्षा को लेकर मामला है तो साध्वी प्रज्ञा और अन्य लोगों ने हमला करने के लिए क्या पहना था.

इससे पहले बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने श्रीलंका में ईस्टर संडे पर आतंकवादी हमलों के बाद वहां की सरकार की ओर से बुर्का पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी नियम लाने की योजना का हवाला दिया. हमलों में 250 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

इससे पहले शिवसेना ने श्रीलंका में आतंकी हमलों के बाद वहां की सरकार की ओर से बुर्का पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी नियम लाने की योजना का हवाला देते हुए देश में भी बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. शिवसेना ने अपने मुखपत्रों 'सामना' और 'दोपहर का सामना' में आज छपे संपादकीय में कहा, 'इस प्रतिबंध की अनुशंसा आपातकालीन उपाय के तौर पर की गई है जिससे कि सुरक्षा बलों को किसी को पहचानने में परेशानी ना हो. नकाब या बुर्का पहने हुए लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं.'

शिवसेना की इस मांग के साथ ही राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने भारत में बुर्का पर प्रतिबंध को गैरजरुरी बताया, लेकिन भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने इस मांग का समर्थन किया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि किसी कारण से अगर कोई इस माध्यम का लाभ उठाते हैं और इससे देश को नुकसान पहुंचता हो, अगर सुरक्षा खतरे में हो तो ऐसी परंपराओं में थोड़ी ढील देनी चाहिए. कानून के जरिए बैन लगाया जाए इससे अच्छा है कि वो खुद ही इस पर फैसला लें.

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने भारत में बुर्का में बैन की मांग का विरोध किया. उन्होंने कहा कि भारत में बुर्का में बैन की जरुरत नहीं.

Advertisement

हालांकि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना की इस मांग का विरोध करते हुए कहा कि शिवसेना की यह मांग गलत है. हर बुर्का पहनने वाली महिला आतंकवादी नहीं होती. यह उनकी पारंपरिक पोशाक है. उनका हक है कि वे इसे पहन सकती हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि वे आतंकी हैं तो उनका बुर्का हटाया जा सकता है. भारत में बुर्के पर बैन नहीं लगना चाहिए.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement