Advertisement

एयर एशिया ने पेश किया बंपर ऑफर, 99 रुपए में बुक कराएं टिकट

एयरलाइंस कंपनियों में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एयर एशिया ने बंपर ऑफर पेश किया है. एयर एशिया ने घरेलू उड़ानों के लिए महज 99 रुपये के बेस फेयर और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 444 रुपये बेस फेयर पर टिकट ऑफर किया है. डिस्काउंट सेल की शुरुआत आज रात साढ़े नौ बजे से शुरू होगी जो 19 नवंबर तक चलेगी. इस ऑफर के तहत यात्री मई 2018 से जनवरी 2019 के बीच यात्रा कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

एयरलाइंस कंपनियों में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एयर एशिया ने बंपर ऑफर पेश किया है. एयर एशिया ने घरेलू उड़ानों के लिए महज 99 रुपये के बेस फेयर और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 444 रुपये बेस फेयर पर टिकट ऑफर किया है. डिस्काउंट सेल की शुरुआत आज रात साढ़े नौ बजे से शुरू होगी जो 19 नवंबर तक चलेगी. इस ऑफर के तहत यात्री मई 2018 से जनवरी 2019 के बीच यात्रा कर सकते हैं.

Advertisement

मलेशिया जाने पर बेस फेयर जीरो

एयर एशिया इंडिया के एमडी और सीईओ अमर अबरोल के मुताबिक कोलकाता से मलेशिया के जोहर बाहरु तक यात्रा करने वालों के लिए बेस फेयर जीरो रहेगा. यानि इस यात्रा के लिए सिर्फ टैक्स देना होगा. टिकट में बेस फेयर के अलावा फ्यूल सरचार्ज, एयरपोर्ट फीस, टैक्स और अन्य कुछ चार्ज भी होते हैं. कंपनी का यह प्रमोशनल ऑफर है.

इन घरेलू रूट पर है ऑफर

डिस्काउंटेड टिकट में बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, रांची, भुवनेश्वर, कोलकाता, नई दिल्ली, गोवा समेत कुछ अन्य शहरों के लिए ऑफर होगा.

इन इंटरनेशनल रूट पर ऑफर

इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में तिरुचिरापल्ली, कोच्चि, दिल्ली, भुवनेश्वर और जयपुर से कुआलालम्पुर, मुंबई और कोलकाता से बाली के लिए और जयपुर, कोलकाता, कोच्चि, चेन्नई और बेंगलुरु से बैंकॉक के लिए टिकट बुक किया जा सकता है.

Advertisement

मोबिक्विक पर मिलेगा 1000 का डिस्काउंट

एयर एशिया ने मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक के साथ भी टाइअप किया है. मोबिक्विक से टिकट बुक करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement