Advertisement

एयर कनाडा की फ्लाइट की होनोलूलू में इमरजेंसी लैंडिंग, 25 घायल

एयर कनाडा के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि लगभग 35 नागरिकों को लैंडिंग के दौरान मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कुछ यात्रियों के सिर और गले में चोट लगी है.

(फाइल फोटो- एयर कनाडा-फेसबुक) (फाइल फोटो- एयर कनाडा-फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

एयर कनाडा की एक फ्लाइट को मजबूरन होनोलूलू में लैंड कराना पड़ा. सिडनी से टोरंटो वैंकूवर के रास्ते ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर जा रही फ्लाइट संख्या 33 को खराब मौसम की वजह से होनोलूलू डायवर्ट करना पड़ा.

कनाडा की स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस दौरान कम से कम 25 यात्रियों को मामूली चोट आई है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Advertisement

सीटीवी न्यूज मॉन्ट्रियल के मुताबिक यह विमान वैंकूवर से सिडनी के लिए रवाना हुआ था तभी गुरुवार सुबह विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. विमान जैसे ही आगे बढ़ा, मौसम और खराब होता गया. विमान को बचाव के लिए होनोलूलू एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा.

एयर कनाडा के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि लगभग 35 नागरिकों को लैंडिंग के दौरान मामूली चोट आई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कुछ यात्रियों के सिर और गले में चोट लगी है.

बोइंग 777 और में 15 क्रू मेंबर समेत करीब 269 यात्री सवार थे.

इस इलाके के बारे में कहा जाता है कि यह क्षेत्र मौसम के हिसाब से बेहद संवेदनशील माना जाता है, खराब मौसम यहां की बड़ी समस्या है. यह भी दावा किया जा रहा है कि यात्रियों ने ढंग से सीट बेल्ट नहीं बांधी थी या कम मजबूती की सीट बेल्ट बांधी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement