Advertisement

सोशल मीडिया के कारण ठीक से सो नहीं रहे पायलट, वायुसेना प्रमुख परेशान

सोशल मीडिया से भारतीय वायुसेना भी परेशान है क्योंकि इसके ज्यादा इस्तेमाल के कारण पायलट पर्याप्त नींद नहीं ले रहे जिस कारण उनके उड़ान भरने के दौरान विमान के हादसे का शिकार होने का डर बना रहता है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग सोशल मीडिया और स्मार्टफोन के आदी होते जा रहे हैं. यह तब समस्या बन जाती है जब इसके चक्कर में नींद पूरी नहीं होती और ड्यूटी के दौरान काम करने में दिक्कत होती है. इससे भारतीय वायुसेना भी परेशान है.

भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोशल मीडिया के अधिक इस्तेमाल कर निराशा जताते हुए शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया का असर भारतीय पायलटों पर भी पड़ रहा है. रात में कई घंटे तक सोशल मीडिया पर वक्त बिताने की वजह से वायु सेना के पायलट पूरी नींद नहीं ले पा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने एक ऐसी प्रणाली की वकालत की जो पता लगा सके कि उड़ान भरने से पहले पायलटों ने पर्याप्त नींद तो ली है.

एयर चीफ मार्शल धनोआ ने बेंगलूरू में इंडियन सोसायटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के 57वें सम्मेलन में कहा, ‘सभी देर रात तक कई घंटे सोशल मीडिया पर बिताते दिखते हैं. कई बार उड़ान से पहले की ब्रीफिंग सुबह छह बजे होती है और तब तक पायलट ठीक से नींद नहीं ले पाते हैं.’

उन्होंने कहा कि यह समस्या तब बन जाती है जब गर्मी के महीने में तामपान बढ़कर 40 डिग्री तक पहुंच जाता है, ऐसे में उम्मीद की जाती है कि पायलट सूबह जल्दी ही अपनी उड़ान भर लें.

इस समस्या के संदर्भ में धनोआ ने कहा, ‘हमें ऐसी प्रणाली की जरूरत है जहां पता चल सके कि पायलट ने नींद अच्छी तरह ली है या नहीं.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2013 में एक भीषण दुर्घटना घटी थी क्योंकि पायलट ने लंबे समय से पूरी नींद नहीं ली थी.

वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘मैं चिकित्सा क्षेत्र के लोगों से इस समस्या का समाधान निकालने का अनुरोध करता हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement