Advertisement

वायु सेना प्रमुख बोले- हमने पाकिस्तान के F-16 मार गिराए, हमारे पास सबूत हैं

कोयंबटूर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे बालाकोट में एयरफोर्स की कार्रवाई और उसके बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी घुसपैठ के बारे में सवाल पूछा गया.

वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ (PTI) वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ (PTI)
aajtak.in
  • कोयंबटूर,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार सोमवार को भारतीय वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. एक सवाल के जवाब में धनोआ ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया और इसका सबूत भी है. कोयंबटूर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे बालाकोट में एयरफोर्स की कार्रवाई और उसके बाद पाकिस्तानी घुसपैठ के बारे में सवाल पूछा गया था.

Advertisement

एक सवाल यह पूछा गया कि मिग 21 बाइसन ने अल्ट्रा मॉडर्न एफ-16 को कैसे मार गिराया, जिसके जवाब में धनोआ ने कहा कि मिग 21 विमान अपने आप में सक्षम है क्योंकि इसे अपग्रेड किया गया है. इसमें पहले से काफी अच्छे रडार, हवा से हवा में मार करने वाले मिसाइल और हथियारों के अच्छे सिस्टम लगे हैं. 

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि 'मैं नहीं जानता कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच क्या समझौता है. अगर समझौता यह था कि वे (पाकिस्तान) हमले के मकसद से एफ-16 का उपयोग नहीं करेंगे तो बेशक एफ-16 का दुरुपयोग हुआ है. हमने अपने इलाके में अमराम मिसाइल के कुछ पार्ट्स पाए हैं. निश्चित तौर पर एफ-16 विमान गिरने पर ही ये मिला होगा. इससे साफ होता है कि उन्होंने एफ-16 विमान हमारे खिलाफ लगाया था.'

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि एयर स्ट्राइक के ऑपरेशन के बारे में विदेश सचिव पहले ही बता चुके हैं, इसलिए आगे कुछ बताने की जरूरत नहीं है. हमने निशाने पर चोट किया इसलिए उसने (पाकिस्तान) जवाब में घुसपैठ किया. अगर हम जंगल में बम गिराते तो वे क्यों कार्रवाई करते.

एयर चीफ ने यह भी कहा कि बालाकोट हमले में कितने लोग मारे गए, इसके बारे में नहीं बता सकते. सरकार इसके बारे में बताएगी, हम हताहतों की संख्या नहीं गिनते, हमारा काम टारगेट गिनना है जिस पर हिट हुआ या नहीं.

मिग 21 बाइसन के हमले के बारे में धनोआ ने कहा, 'एक प्लान ऐसा होता है जिसके बारे में हम पहले से सोच के रखते हैं लेकिन विरोधी जब आप पर अचानक हमला करता है तो जो भी लड़ाकू विमान हमारे पास होता है, उसे भेजा जाता है. उस वक्त यह नहीं सोचा जाता कि विमान कौन सा है. हमारे सभी विमान दुश्मन से लोहा लेने में सक्षम हैं.'

भारतीय वायुसेना ने बीते गुरुवार को इस बात का सबूत दिया कि बुधवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर स्थित भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने के हवाई हमले में लड़ाकू विमान एफ-16 का इस्तेमाल किया गया. सेना ने उसके मार गिराए जाने का भी सबूत दिया. भारत ने निर्णायक सबूत के तौर पर एएम-आरएएएम मिसाइल का मलबा पेश करते हुए कहा कि बुधवार की सुबह हवाई मुठभेड़ में एफ-16 के एक विमान को मार गिराया गया. इस हवाई मुठभेड़ में भारत को एक मिग-21 विमान गंवाना पड़ा. इसके एक दिन बाद भारतीय सेना के तीनों अंगों-आर्मी, नेवी और एयरफोर्स- की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत ने पाकिस्तानी हमले का सबूत दिया.

Advertisement

पाकिस्तानी वायु सेना के घुसैपठ के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "आतंकरोधी कार्रवाई (बालाकोट में हवाई हमला) के विरोध में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य अड्डों को निशाना बनाने के लिए वायुसेना का इस्तेमाल किया." उन्होंने कहा, "हमारी पूरी तत्परता और चौकसी के कारण पाकिस्तानी कोशिश नाकाम रही." उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी वायुसेना (पीएएफ) की भनक लगते ही भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने त्वरित कार्रवाई की. हवाई मुठभेड़ में आईएएफ के मिग 21 बाइसन ने पीएएफ के एक विमान को मार गिराया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement