Advertisement

सुरक्षा कारणों से विंग कमांडर अभिनंदन का ट्रांसफर, श्रीनगर से बाहर होगी तैनाती

वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर से बाहर सुरक्षा कारणों से ट्रांसफर किया जा रहा है. उनका श्रीनगर में मेडिकल टेस्ट हो रहा था. अभिनंदन को जैश-ए-मोहम्मद से धमकी मिली थी.

फाइल फोटो- अभिनंदन वर्तमान फाइल फोटो- अभिनंदन वर्तमान
मंजीत नेगी
  • श्रीनगर,
  • 20 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का सुरक्षा कारणों से श्रीनगर से ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें फिलहाल एक पीस स्टेशन भेज दिया गया है. वायुसेना से जुड़े हुए सूत्रों के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन के ट्रांसफर का ऑर्डर अधिकारियों ने भेज दिया है. उन्हें अब श्रीनगर से बाहर कहीं तैनात किया जाएगा. कहा जा रहा है कि अभिनंदन की नई पोस्टिंग वेस्टर्न सेक्टर में की जा रही है.

Advertisement

अभिनंदन मेडिकल टेस्ट से गुजर रहे थे. मेडिकल टेस्ट के बाद ही उन्हें फाइटर प्लेन उड़ाने की अनुमति दी जाएगी. विंग कमांडर अभिनंदन को जैश-ए-मोहम्मद से धमकियां मिल रही थीं.

वायुसेना ने की वीर चक्र की सिफारिश

भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्मानित करने की सिफारिश की है. सैन्यबलों को मिलने वाला यह देश का तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है. विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर लक्षित हमले को नाकाम करते हुए एफ-16 विमान को मार गिराया था.

27 फरवरी को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान हवा में हुई लड़ाई के दौरान उनका मिग 21 बाइसन गिर गया था जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था.

पाकिस्तान में इजेक्ट होने से पहले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था. वैश्विक दबाव के बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर को 1 मार्च की रात को रिहा किया था. इसके बाद से ही अभिनंदन वर्तमान जैश के निशाने पर हैं.

Advertisement
गौरतलब है कि अभिनंदन ने अवकाश अवधि के दौरान चेन्नई स्थित अपने घर जाने की बजाय श्रीनगर में अपने स्क्वाड्रन में रुकने का फैसला किया था. विंग कमांडर अभिनंदन उस वक्त अवकाश पर गए थे जब सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान से उनकी वापसी के बाद उनसे पूरे वाकये की जानकारी लेने (डीब्रीफिंग) की दो हफ्ते लंबी कवायद पूरी की थी.

अभिनंदन के बारे में पहले मीडिया में ऐसी रिपोट्स आई थीं कि वे एक बार फिर फाइटर जेट उड़ाने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन की अनुमति लेनी होगी.

इससे पहले अभिनंदन वर्तमान अपने परिवार के साथ श्रीनगर स्कवाड्रन में रह रहे थे. पाकिस्तान से आने के बाद उनकी कई स्टेप में सिलेसिलेवार मेडिकल और मनोवैज्ञानिक चेकअप किया गया था. उन्हें पूरी तरह ठीक होने के लिए मेडिकल लीव पर जाने को कहा गया था जिससे उड़ान भरने के लिए बुलाए जाने से पहले वह स्वस्थ हो सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement