Advertisement

फ्लाइंग ड्यूटी पर लौट सकते हैं विंग कमांडर अभिनंदन, जल्द होगा फिटनेस टेस्ट

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान लंबी छुट्टी के बाद एक बार फिर फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटेंगे. पाकिस्तान से लौटने के बाद उन्हें अलग-अलग मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ा था.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटेंगे (फाइल फोटो-IANS) विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटेंगे (फाइल फोटो-IANS)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

  • विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटेंगे वापस
  • अभी होंगे कुछ और मेडिकल टेस्ट
  • अभिनंदन वर्तमान को मिल सकता है वीर चक्र

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान जल्द ही अपनी फ्लाइंग ड्यूटी पर लौट सकते हैं. फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटने से पहले अभिनंदन को मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. सूत्रों के मुताबिक अभी विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान कब अपनी ड्यूटी पर वापस लौटेंगे, इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

हाल ही में उन्होंने कुछ जरूरी मेडिकल टेस्ट पास किए थे, जिसमें उन्हें फिट साबित किया गया था. सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने उन्हें वीर चक्र के लिए नामित किया है. बताया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र देने की औपचारिक घोषणा 15 अगस्त से पहले की जा सकती है.

भारतीय वायुसेना के जवान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को उनके अदम्य साहस के लिए भारत सरकार की ओर वीर चक्र दिया जा सकता है. भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारत के हवाई क्षेत्र का अतिक्रमण किया था, जिसको भारतीय वायुसेना ने असफल कर दिया था.

भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान के 24 लड़ाकू विमान आए थे, लेकिन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के शौर्य के आगे नहीं टिक पाए.

Advertisement

इजेक्ट करने के बाद अभिनंदन पाकिस्तानी सीमा में लैंड हुए थे और पाकिस्तान सैनिकों ने अभिनंदन को पकड़ लिया था. इसके बाद भारत ने कूटनीतिक तरीके से 1 मार्च को उन्हें छुड़ा लिया था. इजेक्ट करने के कारण अभिनंदन की फ्लाइंग ड्यूटी पर रोक लगा दी गई थी.

अदम्य साहस का परिचय देते हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान की धज्जियां उड़ा दीं, वहीं भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 भी हादसे का शिकार हो गया था.

विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे. विंग कमांडर अभिनंदन करीब 60 घंटे पाकिस्तान में रहे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के दबावों के चलते पाकिस्तान उन्हें वापस भेजने पर मजबूर हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement