Advertisement

रात भर रनवे पर रहा एअर इंडिया का विमान, लोगों ने येचुरी के लिए लगाए 'शेम-शेम' के नारे

बीते रविवार एअर इंडिया के फ्लाइट AI 701 को शाम 5:30 बजे कोलकाता से दिल्ली पहुंचना था. लेकिन यह फ्लाइट तकनीकी खराबी की वजह से अगले दिन सुबह 6:30 बजे उड़ान भर सकी. यात्रियों को इस दौरान रातभर फ्लाइट में गुजारनी पड़ी.

लोगों ने सीताराम येचुरी को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने का विरोध किया लोगों ने सीताराम येचुरी को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने का विरोध किया
प्रियंका झा
  • कोलकाता,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

कोलकाता से दिल्ली फ्लाइट से आना हो तो ज्यादा से ज्यादा ढाई घंटे का समय लगता है. लेकिन एअर इंडिया का के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के 150 यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर 13 घंटे फ्लाइट उड़ने के इंतजार में बिताने पड़े. हालत यह थी कि यात्रियों को रातभर फ्लाइट में सोना पड़ा.

बीते रविवार एअर इंडिया के फ्लाइट AI 701 को शाम 5:30 बजे कोलकाता से दिल्ली पहुंचना था. इस फ्लाइट में कुल 236 यात्री थे. इसमें सीपीएम के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी, गायक शफाकत अमानत अली और पाकिस्तान के हाई कमिशनर अब्दुल बासित भी शामिल थे. ये सब भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच देखकर वापस लौट रहे थे.

Advertisement

प्लेन समय से उड़ान भरने वाला था लेकिन अचानक उसमें तकनीकी खराबी आने लगी. जल्द ही यह पता लग गया कि परेशानी दूर करने में लंबा समय लगेगा. इसके बाद बासित के साथ 21 अन्य लोगों को दूसरी फ्लाइट से रात 8:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया. लेकिन बाकी 215 यात्रियों को एअरपोर्ट पर ही रहना पड़ा. इसके बाद एक और विमान के जरिए कुछ यात्रियों को दिल्ली पहुंचाया गया.

प्लेन में आई खराबी दूर न कर पाने की वजह से दूसरे एअर इंडिया फ्लाइट के जरिए यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने का फैसला लिया गया. लेकिन एअर इंडिया इस फ्लाइट के लिए पायलट नहीं भेज सकी. अगले दिन सुबह 6:30 बजे फ्लाइट उड़ान भर सकी. इस दौरान लगभग 150 यात्रियों को पूरी रात फ्लाइट में रहना पड़ा.

लोगों ने भेदभाव का आरोप लगाया
यात्रियों ने एअर इंडिया अथॉरिटी पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया. एअर इंडिया पर आरोप लगा कि सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के लिए होटल का इंतजाम किया गया. वहीं बाकी यात्रियों को जैसे-तैसे छोड़ दिया. जब सुबह सीताराम येचुरी फ्लाइट में आए तो 'शेम-शेम' के नारे लगे. हालांकि सीताराम येचुरी ने किसी भी तरह के वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने से इनकार किया है. उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी ऑफिस चला गया था, मैंने वहीं डिनर किया. मैं एयरपोर्ट पर तब तक इंतजार करता रहा जब तक पार्टी के तरफ से मुझे कार लेने नहीं आई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement