Advertisement

चेन्नई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट का टेकऑफ रोका गया, फ्यूल लीक की आशंका

चेन्नई एयरपोर्ट पर सिंगापुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-346 का टेकऑफ रोक दिया गया. फ्लाइट में फ्यूल लीक की आशंका के चलते पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अलर्ट किया. फिलहाल, सुरक्षा टीम और मेंटेनेंस क्रू विमान की जांच कर रहे हैं. विमान सुबह 11:25 बजे उड़ान भरने वाला था.

एयर इंडिया फ्लाइट में फ्यूल लीक एयर इंडिया फ्लाइट में फ्यूल लीक
प्रमोद माधव
  • चेन्नई ,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

चेन्नई एयरपोर्ट पर मंगलवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-346 का टेकऑफ अचानक रोक दिया गया, यह फ्लाइट सिंगापुर जाने वाली थी. पायलट को विमान के इंजन चालू करते समय फ्यूल लीक का संकेत मिला, जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को तुरंत सूचित किया गया और टेकऑफ प्रक्रिया को रोक दिया गया.

पायलट ने समय पर दिखाई सतर्कता

जानकारी के मुताबिक विमान के सेंसर ने फ्यूल लीक का संकेत दिया. पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए टेकऑफ से पहले ही ATC को इसकी जानकारी दी. विमान सुबह 11:25 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन यह घटना होने के बाद इसे रोक दिया गया.

Advertisement

सुरक्षा टीम और मेंटेनेंस क्रू मौके पर

घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम और मेंटेनेंस क्रू ने मौके पर पहुंचकर विमान की जांच शुरू कर दी. टेक्निकल जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि सेंसर का अलर्ट सही था या नहीं. फिलहाल, यात्रियों को विमान से बाहर निकालकर इंतजार करवाया जा रहा है.

यात्रियों की सुरक्षा बनी प्राथमिकता

एयर इंडिया ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम है. टेक्निकल टीम पूरी जांच करने के बाद ही विमान को उड़ान भरने की अनुमति देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement