Advertisement

एयर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी नहीं बचाई जा सकी यात्री की जान

एयर इंडिया के विमान से केरल से संयुक्त अरब अमीरात जा रहे एक यात्री की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई लेकिन तब तक यात्री की जान जा चुकी थी.

एयर इंडिया का विमान (फाइल फोटो) एयर इंडिया का विमान (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • त्रिवेंद्रम,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

एयर इंडिया के विमान से केरल से संयुक्त अरब अमीरात जा रहे एक यात्री की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई लेकिन तब तक यात्री की जान जा चुकी थी. पुलिस ने यात्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मृतक यात्री की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है. उनकी उम्र 63 साल थी. हालांकि, उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

Advertisement

एयर इंडिया का यह विमान AI967 मंगलवार को केरल से यूएई के शरजाह जा रहा था. उड़ान के दौरान विमान में एक यात्री ने तबीयत खराब होने की शिकायत की जिसके बाद क्रू मेंबर ने पायलट को इसकी सूचना दी. इसके बाद विमान को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए वापस त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर लाया गया. क्रू मेंबर्स ने पीड़ित शख्स को एयरपोर्ट के डॉक्टरों के हवाले किया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इससे पहले मई 2019 में नई दिल्ली-मिलान उड़ान में एक भारतीय यात्री की मौत के बाद यूएई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. उस समय की मृतक की पहचान कैलाश चंद सैनी के रूप में हुई थी, वो राजस्थान के रहने वाले थे. साथ ही 2015 में भी एयर इंडिया की फ्लाइट AI 887 में भी एक पंजाब के रहने वाले एक युवक प्रशांत की मौत हो गई थी. यह विमान दिल्ली से मुंबई जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement