Advertisement

बटुआ चुराते पकड़े गए एअर इंडिया के रीजनल डायरेक्टर, सस्पेंड

एअर इंडिया के पूर्वी क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर कैप्टन रोहित भसीन को एक दुकान से सामान चुराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. रोहित भसीन पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी एयरपोर्ट पर मौजूद एक दुकान से एक बटुआ चुराने का आरोप है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

एअर इंडिया के पूर्वी क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर कैप्टन रोहित भसीन को एक दुकान से सामान चुराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. रोहित भसीन पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी एयरपोर्ट पर मौजूद एक दुकान से एक बटुआ चुराने का आरोप है. 22 जून को कैप्टन भसीन फ्लाइट उड़ाने वाले थे. लेकिन उन्हें निलंबित कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया से आई एक शिकायत पर कैप्टन रोहित भसीन के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

Advertisement

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एअर इंडिया इस तरह की शिकायतों पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत काम करती है. अगर कोई भी कर्मचारी इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है.

एअर इंडिया को ऐसी आंतरिक रिपोर्ट मिली थी कि रोहित भसीन जो कि रीजनल डायरेक्टर के तौर भी तैनात थे, उन्होंने सिडनी में एक ड्यूटी फ्री शॉप से वैलेट उठा लिया था. एअर इंडिया ने इस मामले पर जांच बिठाई, जिसके बाद रोहित भसीन को सस्पेंड कर दिया गया. मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement