Advertisement

AI विशेष विमान की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग, वुहान से लौटे थे 323 भारतीय

एटीसी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आपात स्थिति घोषित होने के तुरंत बाद सुबह 09:38 बजे विमान की सुरक्षित लैंड करा ली गई. बाद में विमान को स्टैंड पर खड़ा कर दिया गया.

एयर इंडिया विमान की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग एयर इंडिया विमान की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

  • एयर इंडिया ने कुल 640 भारतीयों को निकाला था
  • AI-1349 के लिए हुई थी पूर्ण आपात स्थिति घोषित

चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद से अब तक 640 भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया है. इस मिशन के दौरान एक बार फिर से एयर इंडिया विमान ने साबित किया कि इसे भारत की शान क्यों कहा जाता है? हालांकि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दूसरी बार 2 फरवरी को जब एयर इंडिया विमान चीन से 323 भारतीयों और 7 मालदीव नागरिकों को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लौटा तो आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी.

Advertisement

दरअसल 2 फरवरी को सुबह 9.35 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एयर इंडिया के विशेष विमान AI-1349 के लिए पूर्ण आपात स्थिति घोषित की थी. बताया जा रहा है कि विमान का कॉकपिट विंडो टूट गया था जिसकी वजह से आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी .   

एटीसी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आपात स्थिति घोषित होने के तुरंत बाद सुबह 09:38 बजे विमान की सुरक्षित लैंड करा ली गई. बाद में विमान को स्टैंड पर खड़ा कर दिया गया.

बता दें, एयर इंडिया के विशेष विमान B-747 ने 2 फरवरी को वुहान से कुल 323 भारतीयों और 7 मालदीव के नागरिकों को निकाला था.

एयर इंडिया ने दो खेप में वुहान से कुल 640 भारतीयों को निकाला था. कैप्टन अमिताभ सिंह इस अभियान के प्रभारी थे.

Advertisement

और पढ़ें- चीन से PAK नागरिकों को निकालने पर विचार कर सकता है भारत: MEA

जाहिर है चीन में पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस के बारे में जानकारी मिली थी. तब से अब तक चीन में कुल 636 लोगों की मौत हो गई है. वहीं भारत सहित दुनिया के अन्य कई देशों में कई संक्रमित मरीज भी देखने को मिल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement