Advertisement

केरल हादसाः विमान से निकाले गए सभी यात्री, हादसे की जांच के आदेश

इस विमान में 184 यात्रियों समेत कुल 190 लोग सवार थे. हादसे में विमान के दोनों पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव का कार्य पूरा कर लिया गया है.

गृह मंत्री ने एनडीआरएफ से जल्द मौके पर पहुंचने को कहा गृह मंत्री ने एनडीआरएफ से जल्द मौके पर पहुंचने को कहा
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

  • एनडीआरएफ की टीम में हैं 50 जवान
  • गृह मंत्री ने दिए जल्दी पहुंचने के निर्देश

केरल के कोझिकोड में दुबई से आ रहा एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 184 यात्रियों समेत कुल 190 लोग सवार थे. हादसे में विमान के दोनों पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव का कार्य पूरा कर लिया गया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री पी विजयन ने राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिए जाने की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री के मुताबिक सभी घायलों को मल्लपुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अब विमान का मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.

बताया जाता है कि विमान में फंसे रह गए चार लोगों को मल्लपुरम और वायनाड से कोझिकोड भेजी गई नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम ने बाहर निकाला. इसके लिए विमान के एक हिस्से को काटना पड़ा. मल्लपुरम से एनडीआरएफ के 50 जवानों की टीम को कोझिकोड भेजा गया था. वहीं, वायनाड से भी एनडीआरएफ की टीम कोझिकोड भेजी गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ से जितनी जल्दी संभव हो, उतनी जल्दी दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा था.

केरल में विमान हादसा, दो हिस्सों में बंट गया 189 यात्रियों का विमान, बचाव कार्य जारी

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि एनडीआरएफ से जल्द मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग करने को कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केरल के मुख्यमंत्री से बात कर हादसे के संबंध में जानकारी ली और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है.

पायल दीपक वसंत साठे (फाइल फोटो)

बताया जा रहा है कि बारिश के कारण लैंडिंग के समय विमान रनवे पर फिसल गया था.हादसे में विमान का अगला हिस्सा दो हिस्सों में बंट गया. इस विमान दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के पूर्व पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे समेत दोनों पायलटों की मौत हो गई है. विमान में अब भी चार लोगों के फंसे होने की खबर है. डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया का यह विमान दुबई से आ रहा था. इस विमान ने दुबई से शाम करीब 4.30 बजे टेकऑफ किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement