Advertisement

एयर इंडिया की सौगात, हज श्रद्धालुओं को जमजम पानी ले जाने पर मिली छूट

सऊदी अरब से लौटने वाली उड़ानों पर भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया ने सभी व्यापारिक यात्राओं पर 40 किलोग्राम से ज्यादा वजन लाने की इजाजत दी है. हज यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को अतिरिक्त 5 किलोग्राम का वजन ले आने की इजाजत दी गई है. यह राहत केवल उन लोगों को मिली है, जो अपने साथ आब-ए-जमजम पानी साथ ले आएंगे. 

एयर इंडिया (फाइल फोटो-IANS) एयर इंडिया (फाइल फोटो-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

सऊदी अरब से लौटने वाली उड़ानों पर भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया ने सभी व्यापारिक यात्राओं पर 40 किलोग्राम से ज्यादा वजन लाने की इजाजत दी है. हज यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को अतिरिक्त 5 किलोग्राम का वजन ले आने की इजाजत दी गई है. यह राहत केवल उन लोगों को मिली है, जो अपने साथ आब-ए-जमजम पानी साथ ले आएंगे.

इससे पहले एयर इंडिया ने इतना वजन ले जाने पर छूट नहीं दी थी.आब-ए-ज़मज़म का चश्मा यानी कुआं अल्लाह की कुदरत माना जाता है. इस्लाम धर्म में आब-ए-ज़मज़म का खास महत्व है. आब-ए-ज़मज़म काबा खाना से करीब 20 मीटर की दूरी पर मक्का में मस्जिद-अल-हरम में मौजूद है. इस्लाम में ज़मज़म का चश्मा यानी कुआं हर मुसलमान के लिए अल्लाह का तोहफा माना जाता है.

Advertisement

एक एयर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से अपने लिए अपने संकरे शरीर वाले विमानों पर जमजम के डिब्बे ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस मुद्दे पर आंतरिक रूप से चर्चा की जा रही है. हज यात्रा करने वाले तीर्थ यात्री मक्का के जमजम कुएं से पवित्र जल लेकर आते हैं.

यह प्रतिबंध 15 सितंबर तक के लिए लगााय जाना था. जारी किए गए सर्कुलर में लिखा गया था कि 15 सितंबर तक जेद्दाह-हैदराबाद-मुंबई और जेद्दाह-कोचिन फ्लाइट्स में यात्रियों को जमजम का पानी ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement