Advertisement

विमान से धुआं निकलने पर चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 161 यात्री सुरक्षित

चेन्नई में एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. जिस विमान एससीओ 567 की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है वो स्कूट एयरवेज का है जो त्रिची से सिंगापुर की यात्रा पर था.

चेन्नई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (फोटो - आज तक) चेन्नई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (फोटो - आज तक)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

चेन्नई में एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. जिस विमान एससीओ 567 की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है वो स्कूट एयरवेज का है जो त्रिची से सिंगापुर की यात्रा पर था. बताया जा रहा कि कार्गो से धुआं निकलने की चेतावनी के बाद सोमवार चेन्नई हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा. इससे पहले विमान के इंजन से चिंगारी निकलने की आशंका जाहिर की गई थी.

Advertisement

स्कूट के प्रवक्ता ने कहा कि कार्गो से धुआं निकलने संबंधी चेतावनी के बाद 20 मई 2019 को तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही उड़ान TR567 का मार्ग चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एहतियातन परिवर्तित किया गया.  विमान स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 41 मिनट पर चेन्नई में सुरक्षित उतरा. विमान को जांच के लिए खड़ा रखा गया है और प्रारंभिक जांच इस ओर इशारा करती है कि यह झूठी चेतावनी थी. प्रवक्ता ने बताया कि नियामक की मंजूरी के बाद विमानन कंपनी यात्रियों को सिंगापुर ले जाने के लिए दिन में बाद में किसी अन्य विमान का प्रबंध करेगी.

इंजन से चिंगारी निकलने की सूचना फौरन यात्रियों ने पायलट तक पहुंचाई, जिसके बाद विमान को नीचे रनवे पर उतारा गया. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी 161 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. तकनीकी विशेषज्ञ विमान की जांच कर रहे हैं कि आखिर किस वजह से विमान के इंजन से चिंगारी निकल रही थी.

Advertisement

जाम हो गया था विमान का अगला पहिया, सूझबूझ से कराई गई लैंडिंग

बता दें कि अभी हाल ही में म्यांमार के मंडाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पायलट ने अपनी सूझबूझ से 89 लोगों की जान बचाई थी. लैंडिंग के दौरान विमान का अगला पहिया जाम हो गया था. इसके बाद भी पायलट ने सूझबूझ से इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी, जिसके बाद पूरी दुनिया में उसकी तारीफ हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement