Advertisement

'ऑटो से सस्ती फ्लाइट' वाले बयान पर मंत्री जयंत सिन्हा ने अब दी ये सफाई

जयंत सिन्हा पहले भी ऐसा बयान दे चुके हैं. इंदौर के एक कार्यक्रम में उन्होंने भारत के हवाई किराए को सबसे कम होने का दावा किया था. उनका यह भी दावा था कि साल दर साल देश में हवाई मुसाफिरों की संख्या बढ़ती जा रही है.

जयंत सिन्हा की फाइल फोटो जयंत सिन्हा की फाइल फोटो
रविकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को अपने उस बयान पर सफाई दी जिसमें उन्होंने हवाई किराए को ऑटो की सवारी से भी सस्ता बताया था. इसके बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, यहां तक कि इस बयान को लेकर कई जोक्स भी वायरल होने लगे थे.

सिन्हा ने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, किलीमीटर के आधार पर देखें तो दुनिया में सबसे सस्ता हवाई किराया अपने देश में है. मेरे कहने का यह मतलब कतई नहीं है कि आप छोटी दूरी के लिए भी हवाई सफर करें. छोटी दूरी के आधार पर तुलना कभी नहीं होनी चाहिए. मेरा बयान सिर्फ यह बताने के लिए था कि अपने देश में हवाई किराया कितना वहन करने योग्य है.

Advertisement

अभी हाल में नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री ने कहा था कि जब दो व्यक्ति ऑटो रिक्शा में चढ़ते हैं, तो प्रति किलोमीटर 10 रुपए देते हैं. यानी एक व्यक्ति के लिए हुआ 5 रुपया प्रति किलोमीटर. मंत्री के मुताबिक, हवाई जहाज का किराया इससे भी सस्ता है. एएनआई के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि हवाई जहाज में सिर्फ 4 रुपए प्रति किलोमीटर का किराया लगता है जो कि ऑटो रिक्शा के भाड़े से भी सस्ता है.

यह पहली बार नहीं है जब जयंत सिन्हा ने ऐसा विवादित बयान दिया हो. इस साल फरवरी में इंदौर में हुए एक कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि आज भारत में विमान का किराया ऑटोरिक्शा से भी कम है. कुछ लोग कहेंगे कि मैं बकवास कर रहा हूं, लेकिन यह सच है.

राज्यमंत्री ने कहा था कि ज्यादा से ज्यादा लोग अब विमान में सफर कर रहे हैं, क्योंकि हमारे यहां दुनिया के सबसे सस्ते विमान टिकट मिलते हैं. उन्होंने कहा था कि चार साल पहले विमान से सफर करने वालों की संख्या 11 करोड़ थी, जबकि इस साल यह संख्या 20 करोड़ को छूने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement