Advertisement

'बल्लेबाज' बेटे को BJP का नोटिस, कैलाश विजयवर्गीय बोले- मुझे जानकारी नहीं

नगर निगम के कर्मचारी को बैट से पीटने वाले विधायक आकाश विजयवर्गीय को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नोटिस जारी किया है. हालांकि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आकाश विजयवर्गीय के पिता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि नोटिस के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

आकाश विजयवर्गीय (फेसबुक अकाउंट से ली गई तस्वीर) आकाश विजयवर्गीय (फेसबुक अकाउंट से ली गई तस्वीर)
aajtak.in/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

नगर निगम के कर्मचारी को बैट से पीटने वाले विधायक आकाश विजयवर्गीय को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नोटिस जारी किया है. हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आकाश विजयवर्गीय के पिता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि नोटिस के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

पत्रकारों ने आकाश विजयवर्गीय से जुड़े पूछे कई सवाल

बैट कांड में फंसे बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय को नोटिस दिए जाने की खबरों पर कैलाश विजयवर्गीय ने चुप्पी तोड़ी है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'मुझे नोटिस की कोई जानकारी नहीं है. मैंने समाचार पत्रों में पढ़ा है कि आकाश को नोटिस मिला है. पिता की हैसियत से मुझे आकाश को जितना समझाना चाहिए था जितना डांटना चाहिए था, मैं कर चुका हूं. अब इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है.' भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत के लिए कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को भोपाल पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे आकाश विजयवर्गीय से जुड़े कई सवाल पूछे.

Advertisement

जब बैट कांड में फंसे आकाश विजयवर्गीय को नोटिस दिए जाने की खबरों पर पिता कैलाश विजयवर्गीय से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि क्या पार्टी ने उन्हें नोटिस भेजा है कैलाश विजयवर्गीय ने कहा 'मुझे नोटिस की कोई जानकारी नहीं है. मेंने समाचार पत्रों में पढ़ा है कि आकाश को नोटिस दिया है.' यही नहीं जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आकाश मीडिया के सामने क्यों नहीं आ रहे बात क्यों नहीं कर रहे तो कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'पिता की हैसियत से मुझे आकाश को जितना समझाना चाहिए था जितना डांटना चाहिए था कर चुका हूं. अब इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है.'

बता दें हाल ही नगर निगम के कर्मचारी को बैट से पीटने वाले विधायक आकाश विजयवर्गीय को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नोटिस जारी किया है. ये नोटिस बीजेपी अनुशासन समिति ने जारी किया है. इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने भी काफी नराजगी जताई. पीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि किसी का बेटा हो, पार्टी से निकाल देना चाहिए. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने सीधे तौर पर आकाश विजयवर्गीय का नाम नहीं लिया था.

Advertisement

आकाश विजयवर्गीय इंदौर की जिस इमारत को लेकर जेल गए थे उसे शुक्रवार की सुबह इंदौर नगर निगम की टीम ने आखिरकार गिरा ही दिया गया. यह इमारत 26 जून को गिराई जानी थी लेकिन आकाश विजयवर्गीय ने बैट से निगम अधिकारी को पीटा था जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था. मकान गिराने की कार्रवाई तब के लिए रोक दी गई थी. इसके बाद मकान गिराने की तारीख जब तय हुई तब तक मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया और जिसपर हाई कोर्ट ने भी फैसला नगर निगम के पक्ष में ही दिया. जिसके बाद जर्जर मकान को गिराने की कार्रवाई भी पूरी हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement