Advertisement

अखिलेश ने शिवपाल गुट को बताया बनावटी समाजवादी, कहा- नेताजी मेरे साथ

समाजवादी पार्टी के दोनों गुटों में चल रही रस्साकशी के बीच पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज चाचा शिवपाल यादव गुट को 'बनावटी समाजवादी' की संज्ञा दे डाली.

सपा अधिवेशन में संबोधन देते अखिलेश यादव सपा अधिवेशन में संबोधन देते अखिलेश यादव
आशुतोष कुमार मौर्य
  • लखनऊ,
  • 23 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

समाजवादी पार्टी के दोनों गुटों में चल रही रस्साकशी के बीच पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज चाचा शिवपाल यादव गुट को 'बनावटी समाजवादी' की संज्ञा दे डाली. अखिलेश ने समर्थक कार्यकर्ताओं से कहा कि 'बनावटी समाजवादियों' से सावधान रहने की जरूरत है.

नेताजी हमारे साथ

अखिलेश ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को अपने साथ बताया और कहा कि उनका आशीर्वाद हमेशा साथ बना रहेगा.

Advertisement

अखिलेश ने सपा के आठवें प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, "कई बार लोग सवाल उठाते हैं....मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि नेताजी (मुलायम) हमारे पिता तो रहेंगे ही, उनका आशीर्वाद भी बना रहेगा, तो हम समाजवादी आंदोलन को बढ़ाएंगे और नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे."

बनावटी समाजवादी कर रहे साजिश अखिलेश ने शिवपाल यादव गुट पर निशाना साधते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा, "हम यह भी कहना चाहेंगे कि हमें बनावटी समाजवादियों से सावधान रहना है. मैं बनावटी समाजवादियों के लिए कहना चाहूंगा कि उन्होंने कई कोशिशें और साजिशें कीं कि समाजवादी आंदोलन थम जाए. वे एक साजिश में तो कामयाब हो गए कि हम सत्ता में नहीं आ पाए, लेकिन अब सभी समाजवादियों की आंख खुल गई है और अब वे भविष्य में किसी भी साजिश में कामयाब नहीं हो सकते."

Advertisement

मुलायम, शिवपाल अनुपस्थित

अखिलेश का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब मुलायम सिंह यादव के नई पार्टी बनाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि अखिलेश के तमाम दावों के बीच कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव की अनुपस्थिति ने भी कई सवाल खड़े किए हैं.

अखिलेश ने कहा, "धर्मनिरपेक्ष राजनीति का रास्ता ही समाजवादियों का लक्ष्य रहा है. इस बात की खुशी है कि आज बड़े पैमाने पर लोग सपा की तरफ देख रहे हैं. लोग पार्टी में आना चाहते हैं. खुशी है कि इंद्रजीत सरोज आपकी पार्टी में शामिल हैं. वह बड़ी संख्या में अपने साथ पूर्व विधायक और पूर्व प्रत्याशी लाए हैं. इससे समाजवादियों की ताकत बढ़ी है. हम अपने तमाम नेताओं से कहेंगे हमने तो उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया है, लेकिन उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि जिला और विधानसभा स्तर पर पार्टी को मजबूत करें."

फूलपुर, गोरखपुर उपचुनाव

अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा, "फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव मजबूती से लड़ना है. जीते तो अच्छा संदेश जाएगा. चुनाव का परिणाम जब आपके पक्ष में होगा तो यह केवल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए ही नहीं बल्कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भी एक संदेश होगा. आपको पूरी ईमानदारी और मेहनत से जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को बताना होगा."

Advertisement

नरेंद्र मोदी सरकार पर कसा तंज सपा अध्यक्ष ने अपने नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हमारे समाजवादी साथियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे इस प्रदेश और देश को बचाएं.

अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना पर तंज कसते हुए कहा, "अगर अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चली है तो कम से कम कोई ट्रेन लखनऊ से कोलकाता के बीच चला दो. लेकिन जिस तरीके से आपकी ट्रेन चल रही है, किसी को भरोसा नहीं है कि ट्रेन कब पलट जाए, कब पटरी से उतर जाए."

अधिवेशन के दौरान ही नरेश उत्तम पटेल को सर्वसम्मति से दोबारा सपा का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव, आजम खां, किरणमय नंदा, नरेश अग्रवाल, अहमद हसन, माता प्रसाद पाण्डेय और रामगोविंद चौधरी भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement