Advertisement

अखिलेश की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी पर मुख्यमंत्री का चेहरा लाने का बढ़ा दबाव

अखिलेश सिंह यादव की यूपी में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इसे देखकर बीजेपी और बसपा सशंकित हो गई हैं. बीजेपी में अब इस बात के लिए दबाव बढ़ रहा है कि यूपी चुनाव के लिए वह कोई मुख्यमंत्री को चेहरा सामने लाए.

यूपी के सीएम अखि‍लेश यादव यूपी के सीएम अखि‍लेश यादव
सिद्धार्थ राय
  • ,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

पिता से दूरी बनाने और समाजवादी पार्टी में जो कुछ गलत हो रहा है उसका ठीकरा अपने चाचा श‍िवपाल पर फोड़ने वाले अखिलेश सिंह यादव की यूपी में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इसे देखकर बीजेपी और बसपा सशंकित हो गई हैं. बीजेपी में अब इस बात के लिए दबाव बढ़ रहा है कि यूपी चुनाव के लिए वह कोई मुख्यमंत्री को चेहरा सामने लाए.

Advertisement

सपा के घमासान ने दूसरे दलों का चुनावी गणित भी गड़बड़ा दिया है. बीजेपी और बसपा जैसे राजनीतिक दल सांस रोके हुए पूरे हालात पर नजर गड़ाए हुए हैं. खासकर शनिवार को चाचा-भतीजा के बीच जो टकराव हुआ, उससे अख‍िलेश यादव की पार्टी में स्थिति और मजबूत हुई है और उनके साथ बड़ी संख्या में विधायकों के दिखने से साफ हो गया है कि सपा का असल नेता कौन है. इसके बाद अब बीजेपी को भी अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है. अखिलेश यदि अपनी पार्टी के पूरे भूचाल को नियंत्रण में कर लेते हैं और विरोध को पूरी तरह से दबा देते हैं, तो बीजेपी को कोई सीएम चेहरा सामने लाने को मजबूर होना पड़ सकता है.

हालांकि कुछ बीजेपी के नेताओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी में जो कुछ हो रहा है वह तय 'पटकथा' के मुताबिक ही है और जनता इस बात को समझ रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि वह अभी देखने और इंतजार करने की ही नीति अपनाएंगे, क्योंकि अखिलेश को मजबूत और अच्छी छवि का पेश करने का जो 'ड्रामा' चल रहा है , उससे उनकी लोकप्रियता आगे चलकर कम हो सकती है. बीजेपी के सामने मुश्किल यह भी है कि पार्टी में किसी एक चेहरे को लेकर एकराय नहीं है और इस समय किसी भी चेहरे को पेश करने से बहुत से नेताओं के बागी होने की आशंका बनी हुई है.

Advertisement

कुछ बीजेपी नेताओं का कहना है कि बीजेपी अब अस्थिरता और कुनबे की लड़ाई को अपना मंत्र बनाकर लोगों के बीच जाएगी और स्थिरता और विकास जैसे नारों के साथ वोट मांगेगी. उनका कहना है कि सपा की लड़ाई सूबे में भाजपा के लिए अच्छे दिन का संकेत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement