Advertisement

बदलेगा इतिहास, 221 दलित महिलाओं को संत की उपाधि देगा जूना अखाड़ा

जूना अखाड़ा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी बड़ी संख्या में दलित महिलाओं को संत बनाया जाएगा. जूना अखाड़ा नगा साधुओं के 13 प्रमुख अखाड़ों में से भी एक है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • इलाहाबाद,
  • 16 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

कुंभ मेले के चलते इलाहाबाद में 2019 में लगने वाले कुंभ मेले से पहले नगा साधुओं के प्रमुख अखाड़ों में से एक जूना अखाड़ा कुल 221 दलित महिलाओं को दीक्षा देकर संत की उपाधि देने जा रहा है. जबकि 300 दलित और महादलित पुरुषों को भी संत की उपाधि दी जाएगी.

जानकारी के मुताबिक मौनी अमावस्या के पहले इन दलित महिलाओं को संत की दीक्षा दी जाएगी और इन्हीं महिला संतों में से पांच संतों को महामंडलेश्वर भी बनाया जाएगा.

Advertisement

जूना अखाड़ा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी बड़ी संख्या में दलित महिलाओं को संत बनाया जाएगा. जूना अखाड़ा नगा साधुओं के 13 प्रमुख अखाड़ों में से भी एक है.

इन महिलाओं के अलावा इसी अखाड़े में लगभग 300 दलित और महादलित पुरुष भी संत बनने की दीक्षा ग्रहण करेंगे. अखाड़े के मुताबिक जूना अखाड़ा के लाखों संत हैं. इनमें से दलित और महादलित महिलाओं की संख्या 500 के आसपास है.

मौजूदा समय में 8 को महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई है, जिनमें पांच पुरुष और तीन महिला महामंडलेश्वर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement