Advertisement

अमर सिंह बोले- गुजरात में दंगा हुआ तो मुजफ्फरनगर में क्या खेलकूद प्रतियोगिता थी

पूर्व सपा नेता अमर सिंह 23 जुलाई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे. जिसके बाद राजनीतिक हलकों में अटकलें लगायी जाने लगी थीं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

राज्यसभा सांसद अमर सिंह (फाइल फोटो) राज्यसभा सांसद अमर सिंह (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अमर सिंह की तारीफ की थी. जिसके बाद से ही अमर सिंह दोबारा चर्चा में आ गए हैं. बुधवार को स्वतंत्रता दिवस पर आजतक की खास कवरेज में मेहमान बने अमर सिंह ने सांप्रदायिकता को लेकर विपक्ष के व्याकुलता के माहौल के आरोप पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज व्याकुल तो मैं भी हूं, व्याकुलता इसलिए है क्योंकि इस पूरे परिप्रेक्ष्य में धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता का भेद लुप्त हो गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम गुजरात के दंगों की बात करते हैं और करनी चाहिए... हमारी बात जाने दीजिए स्मृति ईरानी ने भी अपने वक्त में किया था लेकिन मुजफ्फरनगर में जहां हमारे ही दल की सरकार थी, जिसमें मैं भी था लेकिन उस समय नहीं था.

अमर सिंह बोले कि मुजफ्फरनगर में ऐसे भयंकर दंगे हुए कि गुजरात शर्मसार हो जाए. आजादी के समय देश में जब भयंकर सांप्रदायिक दंगे हुए तब भी वहां दंगे नहीं हुए थे क्योंकि वहां की पूरी सामाजिक संरचना हिंदू मुस्लिमों पर निर्भर है. जाटों की जमीन है और मुस्लिम वहां श्रमिक हैं. लेकिन वो गाजर मूली की तरह काटे गए.

सिंह ने कहा कि अब ये धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता की नई परिभाषा क्या है कि गुजरात का दंगा है और मुजफ्फनगर का दंगा आजम खान के नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता है. आज व्याकुलता की बात बोली जा रही है, हम लोग मोदी जी को चिन्हित कर रहे हैं कि क्या सच है और क्या झूठ है लेकिन गुजरात के साथ मुजफ्फरनगर भी याद रखा जाना चाहिए.

Advertisement

जब मोदी ने की तारीफ...

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'सूट-बूटवाली सरकार' के आरोप पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया था. उत्तर प्रदेश को मिले निवेश से तैयार की गई योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे पीएम ने उद्योगपतियों के सम्मान को जरूरी बताया है.

उन्होंने कहा, 'हम उन लोगों में से नहीं हैं जो उद्योगपतियों के बगल में खड़े रहने से डरते हों. कुछ लोगों को आपने देखा होगा, उनकी किसी उद्योगपति के साथ तस्वीर नहीं पाएंगे, लेकिन देश का एक भी उद्योगपति ऐसा नहीं होगा जिसके घर जाकर उन्होंने साष्टांग दंडवत न किया हो.' कार्यक्रम में मौजूद पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह की ओर मंच से ही इशारा करते हुए पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, 'अमर सिंह उनकी सारी हिस्ट्री निकाल देंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement