Advertisement

मेरे लिए इधर कुआं-उधर खाई, अखिलेश से पूछकर मुझसे मिलें मुलायमः अमर

अमर से जब पूछा गया कि आजकल मुलायम से उनकी दूरी हो गई है तो उन्होंने कहा कि मैं मुलायम से नहीं मिलता तो आप कहते हैं दूरी हो गई है, मिलता हूं तो अखिलेश कहते हैं कि मैंने नेताजी को भड़का दिया. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि अगर मुलायम सिंह जी को मुझसे मिलना हो तो वो अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) से इजाजत लेकर मिलें.

अमर सिंह अमर सिंह
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि सपा में उनकी स्थिति इधर कुआं, उधर खाई वाली हो गई है. अमर सिंह साहिबाबाद विधानसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव में वोट डालने पहुंचे थे. इस मौके पर अमर ने सपा और मुलायम से अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.

'अखिलेश से पूछकर मुझसे मिलें मुलायम'
अमर से जब पूछा गया कि आजकल मुलायम से उनकी दूरी हो गई है तो उन्होंने कहा कि मैं मुलायम से नहीं मिलता तो आप कहते हैं दूरी हो गई है, मिलता हूं तो अखिलेश कहते हैं कि मैंने नेताजी को भड़का दिया. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि अगर मुलायम सिंह जी को मुझसे मिलना हो तो वो अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) से इजाजत लेकर मिलें. खुद अखिलेश भी अपने दूत को मुलाकात के वक्त मौजूद रखें ताकि मीटिंग के बाद कोई बतंगड़ न बने.

Advertisement

'मां-बहन की गालियां दी गईं'
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अमर सिंह ने कहा कि मुझे खलनायक की तरह पेश किया गया. मां-बहन की गालियां दी गईं. बुजुर्गों का अपमान भारत की परंपरा नहीं है. अखिलेश याद करें कि राम का सम्मान इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने पिता के कहने पर सत्ता छोड़ वनवास जाना मंजूर किया. श्रवण कुमार ने माता-पिता की सेवा की. भीष्म ने पिता के वचन के लिए विवाह नहीं किया.

तो क्या अखिलेश ने अमर सिंह को वनवास भेज दिया है? इस सवाल पर अमर ने कहा कि ऐसी बातें न करें. वनवास उसको भेजा जा सकता है जिसका पेशा ही राजनीति हो. मेरा खुद का काम है, बिजनेस है मैं वो करूंगा वनवास नहीं है ये मेरा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement