Advertisement

Exclusive: कुलगाम के जंगलों में छिपे बैठे हैं अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकी

पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा कर वापस लौट रही गुजरात की बस पर 10 जुलाई को हमला करने वाले आतंकियों का सुरक्षा बलों ने पता लगा लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा कर वापस लौट रही गुजरात की बस पर 10 जुलाई को हमला करने वाले आतंकियों का सुरक्षा बलों ने पता लगा लिया है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को इन आतंकियों के कुलगाम के जंगलों में होने की जानकारी मिली है.

मास्टरमाइंड अबू इस्माइल भी छिपा है जंगल में

जानकारी के मुताबिक लश्कर के चार आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा की इस बस पर हमला किया था, जिसमें से दो पाकिस्तानी आतंकी और दो लोकल आतंकी मौजूद थे. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आतंकी अबू इस्माइल जोकि इस यात्रा पर हमले का मास्टरमाइंड था, उसके भी कुलगाम के जंगलों में होने की जानकारी मिली है.  आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने बताया, 'राज्य की सुरक्षा एजेंसियों और CRPF मिलकर उन आतंकियों की धरपकड़ करने में लगी हुई हैं और इन आतंकियों को जंगलों में ज़ीरो-इन कर लिया गया है.'

Advertisement

मारे गए 90 से ज्यादा आतंकी

आपको बता दें कि आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में सीआरपीएफ डीजी ने कहा है, कि पिछले कुछ महीनों में 90 से ज्यादा आतंकियों को कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. यही नहीं, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए सीआरपीएफ डीजी एक दिन का दौरा कर दिल्ली लौट आए हैं और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सुरक्षा इंतजामों की पूरी रिपोर्ट देंगे.

CRPF डीजी ने अपनी बातचीत में कहा कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और चाक-चौबंद करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस बढ़ाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी यात्री CRPF के काफिले में चलें और श्राइन बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करें. अमरनाथ यात्रा में ROP का भी टाइम बढ़ाया जाएगा. रोड पेट्रोलिंग में जवानों को और ज्यादा समय तक लगाकर सुरक्षा दी जाएगी. डीजी ने कहा कि ये एडवाइजरी है कि यात्री सुरक्षा बलों के काफिले से बाहर न जाएं. इसका सही से पालन और कड़ाई से कराया जाएगा.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement