Advertisement

सुषमा की चेतावनी के बाद Amazon ने वेबसाइट से हटाए तिरंगे वाले डोरमैट

कनाडा में अमेजन पर बेचे जा रहे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज वाले डोरमैट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सख्त आपत्ति जताई थी. सुषमा ने बिक्री बंद न करने पर अमेजन के अधिकारियों को आगे से वीजा जारी नहीं करने की चेतावनी दी. सुषमा की इस चेतावनी के बाद अमेजन ने कनाडा की अपनी वेबसाइट से तिरंगे वाले डोरमैट हटा लिए हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक माफी नहीं मांगी है.

एक शख्स ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज का इस ओर ध्यान दिलाया था एक शख्स ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज का इस ओर ध्यान दिलाया था
संतोष कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

विदेश मंत्री  सुषमा स्वराज सख्त चेतावनी के बाद अमेजन ने कनाडा की अपनी वेबसाइट से तिरंगे वाले डोरमैट हटा लिए हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक माफी नहीं मांगी है.

कनाडा में अमेजन पर बेचे जा रहे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज वाले डोरमैट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सख्त आपत्ति जताई थी. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि अमेजन इस मामले में बिना शर्त माफी मांगे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सारे प्रोडक्ट तत्काल वापस ले. सुषमा ने ऐसा ना करने पर अमेजन के अधिकारियों को आगे से वीजा जारी नहीं करने की चेतावनी दी.अमेजन के प्रवक्ता ने रायटर्स को ई-मेल से भेजे जवाब में कहा, 'यह सामान अब साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.'

Advertisement

इससे पहले एक शख्स ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज का इस ओर ध्यान दिलाया था कि अमेजन कनाडा पर तिरंगा छपा डोरमैट बेचा जा रहा है. इस पर सुषमा स्वराज ने तुरंत ही प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'अमेजन बिना शर्त माफी मांगे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले ऐसे सारे प्रोडक्ट तत्काल वापस ले.'

इसके साथ ही विदेश मंत्री स्वराज ने एक अन्य ट्वीट में चेतावनी दी कि, 'अगर ऐसा नहीं किया गया, तो आगे हम अमेजन के किसी अधिकारी को भारतीय वीजा जारी नहीं करेंगे. हम पहले जारी किए वीजा भी रद्द कर देंगे.' विदेश मंत्री ने कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग को भी इस मामले को अमेजन के समक्ष उठाने का निर्देश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement