Advertisement

प्रदूषण से परेशान कई देशों के राजदूत दिल्ली छोड़ने की तैयारी में

ताजा मामला भारत में कोस्टारिका की एंबेसडर मैरिएला क्रूज अल्वारेज से जुड़ा है. वे दिल्ली के प्रदूषण से बीमार हो गई. परेशान अल्वारेज दिल्ली छोड़कर बेंगलुरू पहुंच गई हैं. इस बात का जिक्र उन्होंने अपने ब्लॉग पर किया है.

कोस्टारिका की एंबेसडर मैरिएला क्रूज अल्वारेज (बाएं). कोस्टारिका की एंबेसडर मैरिएला क्रूज अल्वारेज (बाएं).
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

दिल्ली का प्रदूषण सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो गया है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते कुछ माह में लोग प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली छोड़ रहे हैं.

ताजा मामला भारत में कोस्टारिका की एंबेसडर मैरिएला क्रूज अल्वारेज से जुड़ा है. वे दिल्ली के प्रदूषण से बीमार हो गई. परेशान अल्वारेज दिल्ली छोड़कर बेंगलुरू पहुंच गई हैं. इस बात का जिक्र उन्होंने अपने ब्लॉग पर किया है.

Advertisement

उन्होंने लिखा कि, " दिल्ली के प्रदूषण ने मेरी सेहत खराब कर दी है. इसका पता मुझे तब लगा जब मैं बेंगलुरू पहुंची. यहां आते ही मैं बीमार हो गई. एक अन्य ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने प्रदूषण के खतरों से लोगों को आगाह करते हुए लिखा कि, प्रदूषण से धरती तबाह हो रही है. मैं भारत से प्यार करती हूं, लेकिन प्रदूषण से बीमार हो गई. इससे हमें निपटना होगा."

बता दें कि मैरिएला के अलावा भी कई देशों के एम्बेसडर दिल्ली छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. थाईलैंड के एम्बेसडर चुटीटरोन गोंगसकदी ने तो पिछले हफ्ते बैंककॉक के अफसरों को पत्र लिखकर यह तक कह दिया कि उन्हें दिल्ली में रहने के लिए 'हार्डशिप अलाउंस' दिया जाए, क्योंकि दिल्ली के प्रदूषण से उनकी सेहत खराब हो रही है.

मालूम हो कि हार्डशिप अलाउंस अफगानिस्तान, इराक और सीरिया जैसे कठिन परिस्थितियों वाले देशों में पोस्टेड होने वाले एम्बेसडरों को दिया जाता है.

Advertisement

इस बारे में मैक्सिकन एम्बेसडर मेल्बा प्रिया ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, "दिल्ली में प्रदूषण के कारण रहना मुश्किल हो गया है. राजनीति से परेशान होकर नहीं बल्कि प्रदूषण से परेशान होकर दिल्ली छोड़ने का विचार कर रही हूं. अब प्रदूषण कम करने राजनीति से देश को ऊपर उठना पड़ेगा, क्योंकि अब हमारे परिवार का सवाल है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement