Advertisement

अमेठी में लगे राहुल की गुमशुदगी के पोस्टर, लिखा- जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाएं गए हैं. इस मामले में कांग्रेस ने इसे BJPऔर RSS की साजिश करार देते हुए मुकदमा दर्ज कराने को कहा है. बता दें कि यह पोस्टर अमेठी के संसदीय क्षेत्र में विकास के कामों में कमी के कारण लगाया गया है.

अमेठी से सांसद राहुल गांधी अमेठी से सांसद राहुल गांधी
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाए गए हैं. इस मामले में कांग्रेस ने इसे BJP और RSS की साजिश करार देते हुए मुकदमा दर्ज कराने को कहा है. बता दें कि यह पोस्टर अमेठी के संसदीय क्षेत्र में विकास के कामों में कमी के कारण लगाया गया है.

इस मुद्दे पर अमेठी में जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टर में लिखा है कि राहुल लापता हैं, जिसके कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है. उनके इस व्यवहार से आम जनता ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रही है. इसके अलावा इन पोस्टरों में लिखा गया है कि जो भी राहुल गांधी की जानकारी देगा उन्हें उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा.

Advertisement

इन पोस्टरों में निवेदक की जगह अमेठी की जनता लिखा गया है. हालांकि इसमें प्रकाशक और मुद्रक का नाम नहीं है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने राहुल गांधी के बारे में ऐसे पोस्टर लगाए जाने को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की साजिश करार देते हुए कहा कि इससे पहले भी ऐसी हरकतें होती रही हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.

 

भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने कांग्रेस के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इस घटनाक्रम का भाजपा और संघ से कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि राहुल ने अगर अमेठी के लोगों के लिये अगर कुछ काम किया होता तो यह नौबत ही नहीं आती. 

इस बीच में पुलिस के अधीक्षक बी. सी. दुबे ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. अगर उनकी तरफ से कुछ शिकायत आती है तो हम जांच की आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव के दौरान अमेठी आए थे. हालांकि एक अगस्त को राहुल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 को फोरलेन बनाने के लिये मकान तथा दुकानें हटाये जाने से प्रभावित अमेठीवासियों से लखनऊ में मुलाकात भी की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement