Advertisement

दिल्ली: अमित शाह ने बदला बंगला, अकबर रोड से कृष्ण मेनन मार्ग हुए शिफ्ट

गृह मंत्री अमित शाह आज बंगला 6A, कृष्ण मेनन मार्ग में शिफ्ट हो गए. हाल ही में अमित शाह को ये बंगला आवंटित किया गया था.

अमित शाह (फाइल फोटो) अमित शाह (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

  • नए घर में शिफ्ट हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
  • बंगला 6A, कृष्ण मेनन मार्ग में हुए शिफ्ट
  • पूर्व पीएम वाजपेयी इसी बंगले में रहते थे

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह के घर का पता मंगलवार से बदल गया. अमित शाह आज बंगला 6A, कृष्ण मेनन मार्ग में शिफ्ट हो गए. हाल ही में अमित शाह को ये बंगला आवंटित किया गया था. इससे पहले ये बंगला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मिला हुआ था.

Advertisement

साल 2004 में ये बंगला अटल बिहारी वाजपेयी को आवंटित हुआ था. हालांकि पिछले साल 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनके परिवार ने ये बंगला खाली कर दिया था. अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री पद से हटने से लेकर निधन तक इसी बंगले में रहते थे.

अटल बिहारी वाजपेयी से पहले यह बंगला डीएमके सांसद मुरासोली मारन को अलॉट था. इससे पहले अमित शाह का सरकारी आवास 11, अकबर रोड था. 6A, कृष्णा मेनन मार्ग का बंगला टाइप 8 है, जो लगभग ढाई एकड़ में बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement