Advertisement

कांग्रेस की 'जन आक्रोश रैली' पर बरसे अमित शाह, बोले- यह 'परिवार आक्रोश रैली'

कांग्रेस की आज राजधानी दिल्ली में आयोजित 'जन आक्रोश रैली' को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक के बाद एक करके 5 ट्वीट कर डाले और हर ट्वीट में कांग्रेस पर ही जमकर निशाना साधा.

अमित शाह (ट्विटर) अमित शाह (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

कांग्रेस ने रविवार को राजधानी दिल्ली में 'जन आक्रोश रैली' की, इसमें शामिल होने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. हालांकि रैली शुरू होने से पहले ही केंद्र में सत्तारुढ़ बीजेपी इसे लेकर हमलावर भी हो गई थी.

रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित इस रैली के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूदा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका. राहुल की इस विशाल रैली के शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया.

Advertisement

अमित शाह के 5 ट्वीट

रैली को लेकर आज सुबह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक के बाद एक करके 5 ट्वीट कर डाले और हर ट्वीट में कांग्रेस पर ही जमकर निशाना साधा. शाह ने 5 ट्वीट में से पहले ट्वीट में कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा, 'एक वंश और उनके दरबारी 'जनादेश' के चलते एक के बाद एक राज्यों से बेदखल किए जा रहे हैं और अब वे जन आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. आज की कांग्रेस रैली कुछ नहीं है लेकिन 'परिवार आक्रोश रैली' है, जो उनकी घटती प्रासंगिकता को दर्शाती है.'

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आज आप 'परिवार आक्रोश रैली' के दौरान भारत के प्रति नफरत देखेंगे. वास्तव में, कांग्रेस यह हजम नहीं कर पा रही कि 125 करोड़ भारतीयों ने उनकी विकास विरोधी और विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है. कांग्रेस की विभानजकारी राजनीति पूरी तरह उजागर हो गई है.'तीसरे ट्वीट में मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस 'जन आक्रोश' देखना चाहती है तो उसे अपनी लगातार मिल रही हार को देखना चाहिए. जनता कांग्रेस के झूठ, खोखले वादों, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता को खारिज कर रही है.

शाह ने अपने चौथे ट्वीट में कांग्रेस पर एक और वार करते हुए सवाल किया कि वह जन आक्रोश क्यों है, तो उन्हें आज की रैली में इसका जवाब देना चाहिए कि क्यों उन्होंने संसद नहीं चलने दिया. उन्हें इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस ने ओबीसी कमीशन के गठन क्यों रोके रखा जिससे पिछड़ी जातियों के लोगों को न्याय मिलता.

Advertisement

रैली को लेकर किए अपने पांचवें और अंतिम ट्वीट में कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष देश के संस्थानों को अस्थिर करने की कोशिशों पर माफी मांगेंगे, यह सब उन्होंने सत्ता भूख के लिए किया है. कांग्रेस की इस नकारात्मक और मुद्दों से भटकाने की राजनीति से देश थक चुका है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement