Advertisement

अमित शाह बोले- इराक में लापता 39 भारतीयों की तलाश है जारी

इंडिया टुडे इन भारतीयों की तलाश में इराक के मोसुल पहुंचा, जहां इनका कोई अतापता नहीं चला. इसके बाद से यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ये भारतीय कहां गए? इससे पहले भारत सरकार ने इन भारतीयों के जीवित होने का दावा किया था.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
राम कृष्ण
  • जयपुर,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

इराक के मोसुल में लापता 39 भारतीयों का सुराग नहीं मिलने का खुलासा होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. जयपुर में उन्होंने कहा कि मोसुल में लापता भारतीयों की तलाश अब भी जारी है. इंडिया टुडे के खुलासे के बाद यह पहली बार है, जब सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement

 मालूम हो कि इंडिया टुडे इन भारतीयों की तलाश में इराक के मोसुल पहुंचा, जहां इनका कोई अतापता नहीं चला. इसके बाद से यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ये भारतीय कहां गए? इससे पहले भारत सरकार ने इन भारतीयों के जीवित होने का दावा किया था.

 संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद कहा था कि इराक में 2014 में लापता हुए 39 भारतीय नागरिक बादुश की एक जेल में कैद हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में जारी संघर्ष के खत्म होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.  इसके साथ ही सुषमा ने लापता भारतीयों के परिजनों से मुलाकात के दौरान यह भरोसा दिलाया था कि  सरकार इन सभी भारतीयों को हरहाल में वापस लाएगी.

उन्होंने कहा था कि ये भारतीय बादुश की जेलों में बंद हैं. सुषमा स्वराज ने कहा था कि इराक के प्रधानमंत्री ने जैसे ही मोसुल को आईएस के कब्जे से आजाद कराए जाने की घोषणा की, उसके तुरंत बाद ही उन्होंने वीके सिंह से इरबिल जाकर व्यक्तिगत तौर पर लापता भारतीय नागरिकों का पता लगाने को कहा था.

Advertisement

सोमवार को विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी 'आजतक' से बातचीत में कहा था कि लापता 39 भारतीय नागरिक बादुश की जेलों में हो सकते हैं. उनको यह जानकारी इराक के एनएसए की ओर से मिली है. विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह हाल ही में इराक का दौरा करके लौटे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement