Advertisement

कोलकाता कोर्ट से अमित शाह को समन, 28 सितंबर से पहले पेश होने को कहा

बता दें कि 11 अगस्त को अमित शाह ने कोलकाता में रैली की थी, जिसमें उन्होंने टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला था.

BJP अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो) BJP अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

पश्चिम बंगाल में 22 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को कोलकाता की मेट्रोपोलिटयन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने समन भेजा है. ये समन टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के द्वारा दाखिल केस के आधार पर भेजा गया है. कोर्ट ने अमित शाह को 28 सितंबर से पहले पेश होने के लिए कहा है.

बता दें कि उन्होंने इस दौरान पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला था. अमित शाह ने कहा रैली की भीड़ इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी का शासन खत्म होने जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि रैली के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लीगल नोटिस भेजा था.

इसमें कहा गया था कि अमित शाह ने ममता और अभिषेक बनर्जी पर शारदा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है, जो गलत है. इसलिए शाह 72 घंटे के अंदर अपने स्टेटमेंट पर माफ़ी मांगें वरना उनके खिलाफ सिविल और क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement