
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अक्सर दिल्ली में रहते हैं, लेकिन जब शुक्रवार को वो दिल्ली में होंगे, तो ये मौका कुछ खास होगा. बीजेपी के मुखिया दिल्ली में दो दिनों का प्रवास करेंगे. ये प्रवास बीजेपी अध्यक्ष के देशभर में चल रहे प्रवास कार्यक्रम का एक हिस्सा होगा. अमित शाह दो दिनों तक दिल्ली बीजेपी के मेहमान होंगे और इस दौरान वो दिल्ली में पार्टी के कामकाज की समीक्षा करेंगे.
दिल्ली में 14 और 15 जुलाई को दिल्ली में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अमित शाह संगठन की मजबती का मंत्र भी देंगे. साथ ही एमसीडी चुनाव में मिली जीत के बाद दिल्ली में हुए कामकाज की रिपोर्ट भी उनको दी जाएगी. इसकी वजह है क्योंकि दिल्ली एमसीडी चुनाव के पहले खुद अमित शाह ने दिल्ली में हुए पंच परमेश्वर सम्मेलन के दौरान दिल्ली वालों से कुछ वादे किए थे, उनको ध्यान में रखकर भी एमसीडी के कामकाज की रिपोर्ट बनायी जा रही है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस सिलसिले में एक बैठक की और कार्यकर्ताओं को शाह के प्रवास को लेकर की जिम्मेदारियां सौंपी हैं. शाह के प्रवास के पहले दिन एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में विस्तारक कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी होगा. बीजेपी ने इस विस्तारक अभियान के जरिए अपने नेताओं को बूथ स्तर पर आम लोगों से संपर्क करने के काम में लगाया था. इन विस्तारकों की रिपोर्ट को भी अमित शाह के सामने पेश किया जाएगा.
पार्टी के संगठन के कामकाज के अलावा दिल्ली सरकार को लेकर भी चर्चा होगी, क्योंकि दिल्ली में एमसीडी चुनाव में मिली जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है और अब दिल्ली सरकार की नाकामियों को कैसे सामने लाएंगे, इसका गुर भी दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं को शाह से मिलेगा.