Advertisement

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ संतों से राममंदिर पर करेंगे चर्चा

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुजरात के राजकोट में हिंदू धामिक नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है. इस बैठक में राममंदिर समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है.

योगी और अमित शाह (फोटो- पीटीआई) योगी और अमित शाह (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुजरात के राजकोट में हिंदू धामिक नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है. इस बैठक में राममंदिर समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा महासचिव राममाधव भी इस दो दिवसीय बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. आर्ष विद्या मंदिर में बृहस्पतिवार सुबह यह 'चिंतन बैठक' शुरू हुई. इसमें आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से जुड़े नेता भाग ले रहे हैं.

Advertisement

आरएसएस की गुजरात इकाई के प्रवक्ता विजय ठक्कर ने कहा, 'हर दो साल पर हिंदू आचार्य सभा इस बैठक का आयोजन करती है. इस सभा में विभिन्न हिंदू पंथों के शीर्ष धार्मिक प्रमुख हैं.'

ठक्कर ने कहा, 'सभी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होती है.' वैसे उन्होंने उसका ब्योरा नहीं दिया.

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि राममंदिर का मुद्दा चर्चा के केंद्र में रहेगा. गुजरात भाजपा के प्रवक्ता राजू ध्रुव ने इस बात की पुष्टि की है कि शाह इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजकोट आएंगे. आदित्यनाथ के भी पहुंचने की संभावना है.

हिंदू दक्षिणपंथी संगठन और आरएसएस अयोध्या में विवादित स्थल पर राममंदिर के निर्माण पर बल दे रहे हैं. उनका कहना है कि इसके लिए अध्यादेश लाया जा सकता है. राममंदिर मुद्दा फिलहाल उच्चतम न्यायालय में लंबित है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement