Advertisement

अमृतसर हादसा: रेलवे ट्रैक खाली कराने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने किया पथराव

अमृतसर ट्रेन हादसे के मौका-ए-वारदात यानी जोड़ा फाटक पर रेल ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों को हटाने गई पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी गई.

फोटो साभार- एएनआई फोटो साभार- एएनआई
राहुल झारिया
  • अमृतसर,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद लोगों को गुस्सा सरकार पर लगातार बढ़ता जा रहा है. आज सुबह ट्रैक क्लियर कराने के लिए पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनकी लोगों से झड़प हो गई. पुलिस टीम हादसे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को ट्रैक से हटाकर रेलवे ट्रैक को क्लीयर करवाने पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने पुलिस फोर्स पर पत्थरबाजी की दी. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर की गई पत्थरबाजी में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. हेड कांस्टेबल अमृतपाल सिंह ने बताया कि घायल जवान की आंख में चोट पहुंची है.

वहीं मौके पर मौजूद डीएसपी पलविंदर संधू ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई पत्थरबाजी को काबू कर लिया गया है. साथ ही फोर्स लगाकर रेलवे ट्रैक को खाली करा दिया गया है. अब ट्रेन ट्रैफिक शुरू किया जा सकता है.

बता दें कि अमृतसर के चौड़ा बाजार के नजदीक हुए इस रेल हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई और 57 जख्मी हो गए. उस समय लोग पटरी के पास रावण दहन देख रहे थे. रावण दहन के दौरान पटाखों और आग की लपटों की वजह से लोग पीछे हटे, और कुछ लोग पहले से ही पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन लोगों को रौंदते हुए निकल गई.

Advertisement

इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर को ट्रेन हादसे के पीड़ितों की विस्तृत सामाजिक और आर्थिक प्रोफाइल तैयार करने के आदेश दिए हैं. जिसके जरिए पीड़ितों को जरूरत के मुताबिक पुनर्वास संबंधी मदद दी जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement