Advertisement

बीजेपी की किसान जनसभा के मंच पर अश्लील डांस, रोका तो तमाशबीन युवकों ने कर दिया हंगामा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बीजेपी की ओर से आयोजित किसान जनसभा में महिला कलाकारों से रागिनी सुनने और डांस देखने पर अड़े कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया. उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो हाथापाई की नौबत आ गई, पुलिस ने मुश्किल से स्थिति पर काबू पाया.

डांस डांस
सबा नाज़
  • अमरोहा,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बीजेपी की ओर से आयोजित किसान जनसभा में महिला कलाकारों से रागिनी सुनने और डांस देखने पर अड़े कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया. उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो हाथापाई की नौबत आ गई, पुलिस ने मुश्किल से स्थिति पर काबू पाया.

दरअसल, अमरोहा जिले में हसनपुर के मंगरौला गांव में किसान जनसभा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को आना था. उनके आने से पहले लोगों के मनोरंजन के लिए रागिनी का कार्यक्रम रखा गया था. लोगों को रोके रखने की कोशिश में महिला डांसर ने मंच पर ठुमके लगाना शुरू कर दिया.

Advertisement

मीडिया की मौजूदगी में डांसर की अश्लील भाव-भंगिमाओं से कोई विवाद ना खड़ा हो, ये सोच कर आयोजकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डांस को रुकवा दिया. बस ये देखते ही भीड़ में मौजूद कुछ युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वो मारपीट पर उतर आए. उन पर काबू पाने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा. एक युवक को कुछ देर तक पकड़े रहने के बाद पुलिस ने बाद में छोड़ दिया. इस दौरान आयोजक और संचालक मंच से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे. बताया गया कि जिस वक्त ये सब हुआ उस वक्त पार्टी के प्रदेश और जिला स्तर के कुछ पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement