Advertisement

ट्विटर पर आनंद महिंद्रा के इस जवाब की हो रही वाह-वाही

महिंद्रा ने मासेराटी बर्डकेज को लेकर ट्वीट किया कि यह एक ऐसा पिंजरा है, जिसमें कैद होने में मुझे कोई परेशानी नहीं है. यह कार इटली की डिजाइन और इंजीनियरिंग कंपनी पिनिनफेरिना ने बनाई है.

आनंद महिंद्रा आनंद महिंद्रा
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

महिंद्रा समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा की ट्विटर उनके जवाब की जमकर सराहना हो रही है. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने एक कार को लेकर ट्वीट किया, जिस पर उन्हें उस कार को खरीदने की सलाह मिल गई. इस पर आनंद महिंद्रा ने ऐसा जवाब दिया कि ट्वीट सोशल मीडिया पर उनकी जमकर वाहवाही हो रही है.

दरअसल, महिंद्रा ने मासेराटी बर्डकेज को लेकर ट्वीट किया कि यह एक ऐसा पिंजरा है, जिसमें कैद होने में मुझे कोई परेशानी नहीं है. यह कार इटली की डिजाइन और इंजीनियरिंग कंपनी पिनिनफेरिना ने बनाई है. इस पर एक ट्विटर यूजर ने उन्हें ये कार खरीदने की सलाह दे डाली. सिद्धांत खन्ना नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि आपको उसे खरीदने से कौन रोक रहा है? जाइए और ले लीजिए.

Advertisement

इस पर महिंद्रा ने कहा कि इसकी बजाय हमने कंपनी ही खरीद ली है.

इसके बाद लोगों ने जमकर उनके जवाब की तारीफ की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement