Advertisement

मनमोहन पर बयान को लेकर लोकसभा के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा

दरअसल, अनंत कुमार ने ये टिप्पणी तब की जब लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर हंगामा कर रहे थे. मोदी ने ये बयान गुजरात  चुनाव प्रचार के दौरान दिया था.

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार (फाइल) संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार (फाइल)
रणविजय सिंह/बालकृष्ण/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान को लेकर लोकसभा और फिर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. मंगलवार को मामले को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने की मांग कर रही है.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि इस प्रकार का बयान देकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सवाल उठाए गए हैं. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए. राज्यसभा में इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा दागी एमपी-एमएलए पर, जो स्पेशल कोर्ट बनाने का फैसला है, इसका मुद्दा भी उठाया गया. हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है.

Advertisement

वहीं, संसद में कांग्रेस की ओर से अपनाए गए रुख को लेकर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने मुख्य विपक्षी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया. अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों में मिली हार की हताशा संसद में दिखा रही है. संसदीय कार्य मंत्री के मुताबिक कांग्रेस संसद की कार्यवाही ठप करके सदन को चलने नहीं दे रही है, लेकिन देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस आने वाले तमाम चुनाव भी हारेगी.

दरअसल, अनंत कुमार ने ये टिप्पणी तब की जब लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर हंगामा कर रहे थे. मोदी ने ये बयान गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान दिया था. मनमोहन सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी. कांग्रेस सांसदों ने इसी मुद्दे पर नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही को अवरूद्ध किया. कांग्रेस सांसद जोर देते रहे कि मनमोहन सिंह का नाम पाकिस्तान से जोड़ने को लेकर माफी मांगी जाए.   

Advertisement

लोकसभा में कांग्रेस के सांसद वेल में आ गए और अपनी मॅाक कार्रवाई चलाने लगे. कांग्रेस सांसदों के इस बर्ताव पर नाराजगी जताते हुए अनंत कुमार ने कहा कि पहले तो कांग्रेस पार्टी के नेता इस बात की शिकायत कर रहे थे कि सरकार शीतकालीन सत्र को छोटा कर रही है लेकिन अब जब सत्र शुरू हुआ है तब कांग्रेस पार्टी संसद को चलने नहीं दे रही है.

अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस पांच साल बाद हिमाचल में अपनी सरकार नहीं बचा सकी लेकिन गुजरात में मोदी के दम पर बीजेपी ने छक्का मारा है. अनंत कुमार ने ये बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान के जवाब मॆं कही जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता कम हो गई है और लोग उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस एक के बाद एक सारे चुनाव में लगातार जिस तरह हार रही है, उसी से साबित होता है कि किसकी  विश्वसनीयता कितनी है.

राहुल गांधी पर पलटवार में अनंत कुमार ने कहा, “आज के दिन खुद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की विश्वसनीयता सबसे निचले स्तर पर है जबकि मोदी का डंका देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बज रहा है. गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने झूठी अफवाहें,  जातिवाद और कुप्रचार सब कुछ कर के देख लिया लेकिन इसके बावजूद गुजरात की जनता ने छठी बार बीजेपी को आशीर्वाद दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement