Advertisement

प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे डीएसपी, पैर छूते नजर आए

आंध्र प्रदेश में राज्य सरकार के तीन राजधानियों के प्रस्ताव के खिलाफ किसान पिछले तीन सप्ताह से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच प्रदर्शकारियों और पुलिस का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के पैरों पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों के पैर छूते डीएसपी का वीडियो वायरल प्रदर्शनकारियों के पैर छूते डीएसपी का वीडियो वायरल
aajtak.in
  • अमरावती,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

  • तीन राजधानियों के प्रस्ताव को लेकर अमरावती में विरोध
  • प्रदर्शकारियों और डीएसपी का वीडियो आया सामने

आंध्र प्रदेश में राज्य सरकार के तीन राजधानियों के प्रस्ताव के खिलाफ किसान पिछले तीन सप्ताह से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच प्रदर्शकारियों और पुलिस का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के पैरों पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) वीरा रेड्डी पहुंचे, जहां एक शख्स उनके सामने हाथ जोड़ते दिख रहा है. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोग पुलिस के पैर को पकड़ लेते हैं, ये देख डीएसपी अपने पैरों से उन्हें हटाते दिख रहे हैं.

वहीं, वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि तुरंत बाद ही डीएसपी वीरा रेड्डी भी लोगों के चरणों में गिर जाते हैं. यह वाकया थोड़ी देर तक यूं ही चलता रहा. हालांकि, अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि किस बात पर प्रदर्शनकारी और डीएसपी एक दूसरे के पैरों में गिर रहे हैं.

ये वीडियो अमरावती जिले के मांडादम से सामने आया है, जहां किसी बात पर प्रदर्शनकारी और डीएसपी के बीच बहस होती है और फिर नाटकीय तरीके से दोनों एक दूसरे के पैर छूना शुरू कर देते हैं.

Advertisement

बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के तीन राजधानी फॉर्मूले को लेकर कई सप्ताह से विरोध प्रदर्शन जारी है. कई दिनों से राजधानी अमरावती में किसान धरने पर बैठे हैं.

वहीं, राज्य की राजधानी को लेकर अमरावती में चल रहे प्रदर्शनों को देखते हुए आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को राजधानी को लेकर अपने अंतिम फैसले को टाल दिया था. साथ ही तीन राजधानियों के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लेने के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन करने का निर्णय किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement