Advertisement

आंध्रः सैलानियों से भरी नाव नदी में डूबी, 13 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सैलानियों से भरी एक नाव गोदावरी नदी में डूब गई. नाव पर 60 से ज्यादा लोग सवार थे. लोगों कोे बचाने का काम जारी है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है.

नाव हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ के जवान नाव हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ के जवान
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद ,
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

  • देवीपटनम जिले में हुआ हादसा
  • मुख्यमंत्री ने तलब की रिपोर्ट

आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के देवीपटनम में गोदावरी नदी में रविवार को बड़ा नाव हादसा हो गया. सैलानियों से भरी एक नाव गोदावरी नदी में डूब गई. नाव पर 60 से ज्यादा लोग सवार थे. इसमें से 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. शेष की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.

Advertisement

आंध्र प्रदेश सरकार ने हादसे के पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने सरकार में मंत्री अवंती श्रीनिवास के साथ ही जिले में मौजूद मंत्रियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य की निगरानी करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने ईस्ट गोदावरी जिले के जिलाधिकारी और अधिकारियों से बात कर हादसे के संबंध में जानकारी ली.

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान

मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस हादसे पर विस्तृत रिपोर्ट देने और हादसों को लेकर एक्सपर्ट कमेटी की राय के अनुरूप सेफ्टी गाइडलाइन जारी करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए अधिकारियों से हादसे की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री रेड्डी ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राहत कार्य में ओनजीसी और नौसेना के हेलिकॉप्टरों का भी उपयोग करने को कहा है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने नौका संचालन पर लगाई रोक

उन्होंने क्षेत्र में नौका संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और सभी नाव संचालकों के लाइसेन्स चेक करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने नाव की वैधता और ट्रांसपोर्टेशन की जांच करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने नाव के लाइसेन्स चेक करने और यह जांच करने का भी आदेश दिया है कि नाव का संचालन कर रहे नाविकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है या नहीं.

एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर, सुबह पहुंचेंगे नेवी के हेलिकॉप्टर

एनडीआरएफ की दो टीमें विशाखापत्तनम और गुंटूर से मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. एक एनडीआरएफ टीम में 30 सदस्य हैं. एसडीआरएफ की दो टीमें भी रेस्क्यू में जुटी हैं. एसडीआरएप की प्रत्येक टीम में 40 सदस्य हैं. वहीं नेवी के हेलिकॉप्टर और गोताखोर सोमवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन ज्वाइन करेंगे. नेवी के प्रवक्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

आंध्र प्रदेश के नाव हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement

राज्यपाल ने भी जताया शोक

नाव हादसे पर राज्यपाल बिश्व भूषण हरिचंदन ने भी शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल ने हादसे की जानकारी ली. उन्हें अधिकारियों ने यह बताया कि ईस्ट गोदावरी जिले के जिलाधिकारी मौके पर हैं. वह राहत और बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं. गौरतलब है कि गोदावरी नाव हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement