
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस की जगन मोहन रेड्डी सरकार अमरावती से कहीं दूसरी जगह नई राजधानी बना सकती है. मंत्री और पार्टी के नेताओं की बयानबाजी से इसके संकेत मिल रहे हैं. पिछली टीडीपी सरकार में जब मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, हैदराबाद से राज्य की राजधानी अमरावती में शिफ्ट कर रहे थे तब विपक्ष में रहते हुए जगन मोहन रेड्डी ने इसका मुखर होकर विरोध किया था. अमरावती को आंध्र प्रदेश की राजधानी बनाने में बड़े घोटाले का जगन आरोप लगा चुके हैं. जगन मोहन रेड्डी ने तब कहा था कि आंध्र प्रदेश में सीएम रहते चंद्रबाबू नायडू की कंपनियों ने अमरावती में किसानों से औने-पौने दाम पर जमीन खरीदने का खेल किया है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी अमरावती का विकल्प ढूंढने में लगे हैं. नई राजधानी के लिए शिवरामकृष्णनन कमिटी के प्रस्तावों पर भी सरकार विचार कर रही है. इसके लिए वह बैठकें भी बुला रहे हैं. अगर अमरावती से कहीं और राजधानी बनाने का सीएम जगन ने फैसला किया तो चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका लगेगा. अमरावती में नई राजधानी बनाना चंद्रबाबू नायडू का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है.
मुख्यमंत्री रहने के दौरान नायडू कहते थे कि अमरावती को वह ऐसी मॉडल राजधानी बनाएंगे कि देश के दूसरे राज्य भी प्रेरणा लेंगे. नायडू ने टीडीपी सरकार के वक्त अमरावती में राजधानी बनाने के लिए 33 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहीत की थी. हालांकि उपजाऊ इलाकों में शुमार अमरावती में राजधानी बनाने को लेकर विरोध होता आया है. नायडू के बुलाने पर वर्ष 2015 में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरावती में नई राजधानी की नींव रखी थी.
उस वक्त कहा गया था कि 2024 तक नई राजधानी पूरी तरह बन जाएगी. बता दें कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद राजधानी हैदराबाद तेलंगाना के खाते में गई थी. विभाजन के दौरान तय हुआ था कि नई राजधानी बनने तक आंध्र प्रदेश की सरकार हैदराबाद को राजधानी के रूप में इस्तेमाल कर सकती है.
मंत्री ने कहा-बाढ़ में डूब जाता है अमरावती
दरअसल, हाल में आंध्र प्रदेश के शहरी विकास मंत्री बोत्सा सत्यनारायण ने कहा था कि कृष्णा नदी का क्षेत्र बाढ़ग्रस्त है, लिहाजा अमरावती को राजधानी बनाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूररत है. क्योंकि यहां बाढ़ आ जाती है. अमरावती में बांध आदि बनाने की जरूरत है. उन्होंने अमरावती में राजधानी बनाने में ज्यादा खर्च आने की भी बात कही थी. कहा कि अगर दूसरे स्थानों पर राजधानी के निर्माण के लिए एक लाख रुपये लगता है तो अमरावती में दो लाख खर्च करने पड़ते हैं. मंत्री के इस बयान के बाद राज्य में अटकलें लगने लगीं हैं कि जगन सरकार किसी और जगह राजधानी शिफ्ट कर सकती है.
बीजेपी ने कहा- राजधानी पर जगन स्पष्ट करें रुख
आंध्र प्रदेश में नई राजधानी को लेकर जारी असमंजस के बीज बीजेपी ने इस पर जगन मोहन रेड्डी सरकार से रुख स्पष्ट करने की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि नायडू सरकार में अमरावती में नई राजधानी के निर्माण पर नौ हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए गए.
ऐसे में हैदराबाद के अमरावती और फिर अमरावती से कहीं और राजधानी शिफ्ट करने से जनता की धनराशि का दुरुपयोग होगा.बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता जीवीएम नरसिम्हा राव का कहना है कि जगन मोहन सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह अमरावती को राज्य की राजधानी के रूप में आगे बढ़ाना चाहती है या उसकी कोई वैकल्पिक योजना है.
सांसद बोले- चार राजधानी बनाने की तैयारी
भाजपा के राज्यसभा सांसद टीजी वेंकटेश ने हाल में दावा किया था कि जगन मोहन रेड्डी राज्य में चार राजधानी बनाना चाहते हैं. इस प्लान को दिल्ली में वह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से साझा भी कर चुके हैं. राज्यसभा सांसद वेंकटेश ने जगन मोहन के इस प्लान का समर्थन भी किया. कहा कि इससे राज्य के सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास होगा. राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि मुख्यमंत्री जगन विजयनगरम, काकीनाडा, गुंटूर और कडपा शहर में राजधानी बनाना चाहते हैं.