Advertisement

अमित शाह से आज मिलेंगे जगन मोहन, क्या डिप्टी स्पीकर पद पर होगी बात?

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. सूत्रों से खबर है कि जगन की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद दिया जा सकता है.

जगन मोहन रेड्डी (फाइल फोटो) जगन मोहन रेड्डी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच गृह मंत्रालय में शाम 5.30 बजे मुलाकात होगी.

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने जगन से मुलाकात की थी. सूत्रों से खबर है कि जगन की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद दिया जा सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि जगन रेड्डी ने लोकसभा चुनाव में अपने नेतृत्व में वाईएसआर कांग्रेस को शानदार जीत दिलाई है. 175 सदस्यीय विधानसभा में  वाईएसआर कांग्रेस को 151 सीटें मिलीं. तृणमूल देशम पार्टी (टीडीपी) ने 23 सीटें हासिल की, जबकि जन सेना पार्टी के अभिनेता पवन कल्याण को सिर्फ एक सीट मिली हैं.

बता दें कि इससे पहले भी जगन मोहन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. जगन मोहन रेड्डी लगातार केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement