Advertisement

आंध्र प्रदेश: गुंटूर में निर्माणाधीन मॉल की दीवार गिरी, 7 मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में एक निर्माणाधीन मॉल की दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई. एक मजदूर को सही सलामत बचा लिया गया.

रोहित गुप्ता
  • विजयवाड़ा ,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में एक निर्माणाधीन मॉल की दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई. एक मजदूर को सही सलामत बचा लिया गया. सरकार ने इस हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. सभी मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देगी.

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बीती रात उस समय हुआ जब गुंटूर के लक्ष्मीपुरम में एक बहुमंजिला मॉल के लिए 30 फुट गहरा गड्ढा खोदा जा रहा था. हादसे के समय वहां आठ लोगों के मौजूद होने की आंशका जताई जा रही हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ, जब घटनास्थाल पर आठ मजदूर मौजूद थे. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने उप मुख्यमंत्री ए चिना राजप्ना को गुंटूर पहुंचकर हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement