Advertisement

मालदा में बैंक पर पथराव और तोड़फोड़, सिर्फ 1000 रुपये निकालने की घोषणा से नाराजगी

गुरुवार सुबह बालूपुर SBI ब्रांच ने अपने निर्धारित समय के मुताबिक काम करना शुरू किया. ब्रांच खुलने से पहले ही बैंक के बाहर लंबी कतार लगी हुई थी.

नाराज भीड़ ने किया हंगामा नाराज भीड़ ने किया हंगामा
इंद्रजीत कुंडू
  • मालदा ,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में नाराज भीड़ ने भारतीय स्टेट बैंक और उसके एटीएम पर पथराव किया, फिर बैंक के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. बैंक की ओर से पैसे निकलवाने की सीमा 1000 रुपए कर देने से लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

गुरुवार सुबह बालूपुर SBI ब्रांच ने अपने निर्धारित समय के मुताबिक काम करना शुरू किया. ब्रांच खुलने से पहले ही बैंक के बाहर लंबी कतार लगी हुई थी. बैंक अधिकारियों ने ऐलान किया कि कैश की कमी की वजह से लोगों को 5000 रुपए की जगह सिर्फ 1000 रुपया निकालने की इजाजत दी जाएगी.

Advertisement

इस अचानक किए गए ऐलान से लोगों में गुस्सा भड़क गया. बैंक के बाहर लगी भीड़ में अधिकतर मजदूर और किसान थे. उन्हें उम्मीद थी कि एक बार बैंक से बड़ी रकम निकाल लेंगे तो कैश के संकट से कुछ समय के लिए निजात मिल जाएगी. लेकिन ब्रांच की ओर से घोषणा सुनने के बाद उनके सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने पहले बैंक पर पथराव किया. फिर बड़ी संख्या में ब्रांच में घुसकर उसे तहस-नहस कर दिया. हालत ये हो गई कि ब्रांच के स्टाफ ने एक कमरे में खुद को बंद कर लिया. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ही बैंक का स्टाफ उस कमरे से बाहर निकला. पुलिस की मौजूदगी में कुछ घंटे बाद स्थिति संभली और ब्रांच ने अपना काम करना शुरू किया.

बैंक के एक नाराज ग्राहक अब्दुल हक ने कहा, 'बुधवार को मैं सिर्फ 2000 रुपए ही निकाल पाया था. गुरुवार को भी वो सिर्फ 1000 रुपए दे रहे हैं. मैं एक बार में कम से कम 5000 से 10000 रुपए निकालना चाहता हूं. ये बैंक वाले हम गरीब लोगों को 1000 रुपए के लिए पूरा दिन कतार में खड़े रखना चाहते हैं."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement