Advertisement

एक CA की सलाह पर मोदी ने किए 500-1000 के नोट बंद

500 और 1,000 रुपये के नोट बंद करने से देश के हर कोने में हलचल मची है. आप पर भी इसका असर हुआ ही होगा पर ये आइ‍डि‍या मोदी जी को एक आम आदमी ने दिया था, जो पेशे से CA है. जानिए क्‍यों सुनी मोदी ने उसकी बात...

अनिल बोकिल अनिल बोकिल
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

काले धन और भ्रष्‍टाचार पर लगाम कसने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने का फैसला कई दिन से सुर्खियों में है. हम और आप, सभी इससे प्रभावित हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इस फैसले के पीछे वित्‍तीय विशेषज्ञों की पूरी टीम है या फिर यह रातोंरात लिया गया फैसला है तो यह गलत है.

Advertisement

दरअसल इस फैसले के पीछे एक आम आदमी की सलाह है. जिस पर कई माह से चर्चा चल रही थी.

LIVE: नए नोट लेकर खिलखिलाए चेहरे, बैंकों में लंबी लाइनें, जेटली ने कहा- वीकएंड में भी खुलेंगे बैंक

मोदी के पास यह आइडिया लेकर आए थे औरंगाबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल बोकिल. जुलाई में बोकिल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्‍हें अपने इस आ‍इडिया के बारे में बताया था. रिपोर्ट के अनुसार उन्‍हें अपनी बात रखने के लिए पहले केवल 8 मिनट का समय दिया गया था लेकिन जब वे मोदी के पास पहुंचे और उन्‍हें अपना आइडिया बताया तो यह चर्चा करीब 2 घंटे तक चली.

बोकिल ने मोदी को समझाया कि इस तरह बड़े नोटों को बंद करने से किस तरह काले धन की समस्‍या को सुलझाया जा सकता है. बोकिल 'अर्थक्रांति संस्‍थान' नामक ग्रुप से जुड़े हैं. बोकिल ने एक वीडियो जारी कर कहा है, 'बिना सूचना के छिपाए गए धन के कारण ही प्रॉपर्टी, जमीन, घरों, ज्‍वैलरी आदि की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हैं. इस कदम से नकली नोटों का पता भी लगाया जा सकेगा.'

Advertisement

पुराने नोट बदलवाने और नए नोट लेने जा रहे हैं तो ये 10 बातें बेहद जरूरी हैं

बोकिल ने मोदी से मुलाकात में कुछ अन्‍य प्रपोजल भी दिए थे. उन्‍होंने कहा था कि वर्तमान में जो टैक्‍सेशन सिस्‍टम है उसमें कुछ बदलाव किए जाएं. साथ ही वित्‍तीय लेनदेन को 2,000 रुपये तक सीमित किया जाए.

बता दें कि अर्थक्रांति की ये टीम कई राजनीतिज्ञों और वित्‍तीय विशेषज्ञों से मिल चुकी है. मार्च 2007 में वे प्रतिभा पाटिल से उस समय मिले थे जब वे राजस्‍थान की गर्वनर थीं. इन्‍होंने लोकसभा स्‍पीकर सोमनाथ चैटर्जी को भी पत्र लिखकर मांग की थी कि उनकी टीम को संसद में एक मॉडल पेश करने की अनुमति दी जाए. उसके बाद वे कई राजनीतिज्ञों से भी मिले. पर आखिरकार मोदी ने उनकी बात सुनी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement