Advertisement

आंदोलन पर अन्ना बोले- अब नहीं बन पाएगा कोई केजरीवाल जैसा

अन्ना ने आंदोलन के बारे में यह स्पष्ट बताया कि इस बार आंदोलन में शामिल होने वाले लोग राजनीति में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि, "जो भी मेरे साथ आंदोलन में आएगा उन्हें यह एफिडेविट देना होगा कि वो राजनीति में नहीं जाएंगे और यदि जाएंगे तो मैं उन्हें कोर्ट ले जाऊंगा."

अन्ना हजारे. अन्ना हजारे.
आदित्य बिड़वई/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली.,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

अन्ना हजारे ने गांधी जयंती के मौके पर राजघाट पर सत्याग्रह किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को कोसते हुए दिसंबर या जनवरी में फिर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दे दी. यही नहीं, अन्ना ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "अरविन्द मुझे पूछेगा नहीं और यदि पूछेगा तो मैं उससे कहुंगा कि वो मुझसे पांच कदम दूर रहे."

Advertisement

अन्ना ने आंदोलन के बारे में यह स्पष्ट बताया कि इस बार आंदोलन में शामिल होने वाले लोग राजनीति में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि, "जो भी मेरे साथ आंदोलन में आएगा उन्हें यह एफिडेविट देना होगा कि वो राजनीति में नहीं जाएंगे और यदि जाएंगे तो मैं उन्हें कोर्ट ले जाऊंगा."

अन्ना एक बार फिर से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन पिछली गलतियों से सबक लेते हुए वो इस बात का ध्यान भी रख रहे हैं कि कहीं इस बार कोई उनके मंच का अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल ना कर ले.

बता दें कि अन्ना ने रविवार को कहा था कि देश महात्मा गांधी के सपने के रास्ते से भटक गया है. इसीलिए वह गांधी जयंती के मौके पर एक दिन का सत्याग्रह करेंगे. इसी मद्देनजर सोमवार को अन्ना हजारे गांधी समाधि पर पहुंचकर सत्याग्रह शुरू किया.

Advertisement

दरअसल, पिछले दिनों अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर भ्रष्टाचार और किसानों की समस्‍याओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और आंदोलन करने की भी बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement