Advertisement

अन्ना हजारे ने वापस लिया महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

समाजसेवी अन्ना हजार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश जैन के खिलाफ 2003 में दायर किया गया मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया है. अन्ना ने ये फैसला एक स्थानीय अदालत के उस आदेश के बाद लिया, जिसमें कहा गया था कि जैन के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

अन्ना हजार ने मानवीय आधार पर वापस लिया केस अन्ना हजार ने मानवीय आधार पर वापस लिया केस
मोनिका शर्मा/साहिल जोशी
  • पुणे,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:35 AM IST

समाजसेवी अन्ना हजार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश जैन के खिलाफ 2003 में दायर किया गया मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया है. अन्ना ने ये फैसला एक स्थानीय अदालत के उस आदेश के बाद लिया, जिसमें कहा गया था कि जैन के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुरेश जैन को 2012 में महाराष्ट्र के करोड़ों रुपये के घरकुल हाउसिंग स्कीम घोटाले में गिरफ्तार किया गया था और वो फिलहाल जेल में बंद हैं.

Advertisement

मानवीय आधार पर वापस लिया केस
अन्ना हजारे ने एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें लिखा है कि 'सुरेश जैन चार साल से जेल में है. उनकी जमानत अर्जी भी कई बार खारिज हो चुकी है. मुझे नहीं लगता कि उम्रदराज हो चुके जैन जेल से बाहर आ पाएंगे. उन्होंनें भी जलगांव कोर्ट में मेरे खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया है. मेरी उम्र और व्यस्तता की वजह से मेरे पास भी इस केस के लिए समय नहीं है. इसलिए मानवीय आधार पर मैंने ये केस वापस लेने का फैसला किया है.'

अन्ना ने कहा- कोर्ट देगी सजा
पिछले महीने पुणे की एक कोर्ट ने जैन को अन्ना हजारे के मानहानि का दोषी पाया था. अन्ना ने कहा, 'फिलहाल जेल में बंद जैन को उनके किए की सजा मिल रही है और क्योंकि उनके खिलाफ मुझे कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है, इसलिए मैं उनके खिलाफ इस मानहानि के केस को और आगे चलाने में दिलचस्पी नहीं रखता और मानता हूं कि अदालत उन्हें सजा देगी.'

Advertisement

जैन ने अन्ना को बताया था सबसे भ्रष्ट
साल 2003 में सुरेश जैन ने अन्ना को सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट' इंसान बताया था. जैन ने अन्ना के हिंद स्वराज ट्रस्ट में वित्तीय गड़बड़ियों का भी आरोप लगाया था. इसके बाद अन्ना ने जैन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement